जय मां शारदा सर्विस स्टेशन पर लकी ड्रा कूपन का आयोजन, 5 विजेता हुए सम्मानित,

मीडिया हाउस डाला (सोनभद्र) उपभोक्ताओं को प्रोत्साहन हेतु जय मां शारदा सर्विस स्टेशन बारी डाला स्थित पेट्रोल टंकी पर लकी ड्रा कूपन निकल गया जिसमें पांच लकी विजेताओं को सम्मानित किया गया।

जय मां शारदा सर्विस स्टेशन के अरविंद अग्रहरि ने बताया कि उपभोक्ताओं को प्रोत्साहन हेतु लकी ड्रा कूपन का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ो उपभोक्ताओं ने भाग लिया था। आज सभी उपभोक्ताओं की निगरानी में लकी ड्रा खोला गया, बारी-बारी से पांच कूपन निकल गए जिसमें प्रथम पुरस्कार राकेश कुमार, द्वितीय पुरस्कार संदीप पटेल, तृतीय पुरस्कार विजय मिस्त्री, चतुर्थ पुरस्कार धर्मेंद्र कुमार, पांचवा पुरस्कार तापस कुमार को दिया गया। उक्त अवसर पर डॉ ए के गुप्ता, सुभाष अग्रहरि, राजवंश चौबे, उत्तम दादा आदि लोगों के अलावा उपभोक्तागण मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे