डेंगू से बचाव, जेजेएम कार्यो का सत्यापन सही ढंग से करना सुनिश्चित करें।

MEDIA HOUSE रुद्रपुर – मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने विकास भवन सभागार में पंचायतीराज विभाग के कार्यो की समीक्षा की। उन्होने विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो को ससमय व ठीक ढंग से न करने पर नराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी कार्य किये जा रहे है उसे गुणवत्तायुक्त ससमय पूर्ण करें ताकि जनता को उसका लाभ समय से मिल सकें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि शौचालयों का सत्यापन, मेरी माटी मेरा देश का ससमय क्रियान्वयन, डेंगू से बचाव, जेजेएम कार्यो का सत्यापन सही ढंग से करना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री हैल्पलाईन एवं सेवा का अधिकार के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का ससमय निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बैठक में उप जिलाधिकारी/जिला पंचायतराज अधिकारी गौरव पाण्डेय, पीडी हिमांशु जोशी, सहित जनपद के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।