मनजिंदर सिंह सिरसा का आरोप, ''आप' ने दिल्ली के अंदर लाखों रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों का वोटर आईडी बनाया'

नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ‘आप’ ने दिल्ली के अंदर लाखों रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों का वोटर आईडी बनाया है। यह वोटर आईडी एक-एक निर्वाचन क्षेत्र में हजारों की तादाद में बने हैं। मैंने राजौरी गार्डन की तथ्यों और नामों के साथ सूची बनाकर चुनाव अधिकारी, मुख्य चुनाव आयुक्त को उसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।

हैरानी इस बात की है कि मुस्लिम बहुल बूथों के ऊपर मतदात सूची में नाम दर्ज कराए गए। ये फर्स्ट टाइम वोटर (पहली बार मतदाता) दिखाए गए हैं। अगर कोई 18 साल, 19 साल, 35 साल, 42 साल, 55 साल का होगा तो वो पहली बार मतदाता कैसे हो सकता है? इनका वोट कहां से आकर यहां बना है? कोई उनका पुराना रिकॉर्ड नहीं रखा गया है। ये लोग हजारों- हजारों करोड़ रुपये अब तक सरकार का मुफ्त में लूट चुके हैं। सरकार इनको सब सुख सुविधाएं दे रही है।

हजारों करोड़ रुपये इनको कैश में दिया जा रहा है। एक एक व्यक्ति को हजार-हजार, दो-दो, चार-चार हजार रुपये दिया जा रहा है। दिल्ली का कड़ी मेहनत से कमाया हुआ पैसा रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के ऊपर लौटाया जा रहा है। मैंने राजौरी गार्डन की तथ्यों और नामों के साथ सूची बनाकर मुख्य चुनाव आयुक्त को दी है। मैंने उनसे अपील की है कि यहां वोटों को काटा जाए और अरविंद केजरीवाल के ऊपर झूठे वोट बनाने का आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए। इनसे और आम आदमी पार्टी से वो करोड़ों रुपये वसूले जाएं जो रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के ऊपर सरकार ने खर्च किए हैं।

'झूमेलो' 'गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषाओं को समर्पित : मोहित चौहान

उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के लोगों को लूटा जा रहा है। केवल वोटों के लिए और अपनी राय सत्ता को कायम करने के लिए अवैध लोगों को लाकर दिल्ली के अंदर बसाया जा रहा है। मेरे और आपके परिवार के लिए ये लोग खतरा बनने वाले हैं। अगर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो मेरे और आपके परिवार दिल्ली के अंदर कभी सुरक्षित नहीं रह पाएंगे। इसका अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी बहुत बड़ा कारण है।

–आईएएनएस

एफजेड/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *