मीडिया सेंटर-महाकुंभ प्रयागराज में परिचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.!

AKGupta.मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी महाकुम्भ नगर- महाकुम्भ प्रयागराज 2025 की भव्य शुरुआत हो चुकी है। महाकुम्भ 2025 ने अपने पहले ही दिन एक अद्वितीय आस्था और दिव्यता का उदाहरण पेश किया। 12 जनवरी, 2025 को प्रथम स्नान पौष पूर्णिमा के अवसर पर 01 करोड़ 65 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम और अन्य स्नान घाटों पर स्नान कर महाकुम्भ की महिमा से दुनिया को चकित और अचम्भित कर दिया है।

13 जनवरी, 2025 को पहले अमृत स्नान पर्व मकर संक्रान्ति पर भी 03 करोड़ 50 लाख से अधिक स्नानार्थियों ने सुगमतापूर्वक स्नान किया। महाकुम्भ की भव्यता और दिव्यता से देश और दुनिया के लोगों को परिचित कराने के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा महाकुम्भनगर, परेड ग्राउण्ड स्थित सेक्टर 02 में काली सड़क पर भव्य और विशाल मीडिया सेण्टर की स्थापना की गयी है। इस वैश्विक भव्यता को दुनिया तक पहुंचाने में मीडिया सेंटर महाकुंभ 2025 एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

मेला क्षेत्र के मुख्य प्रवेश द्वार के नजदीक ही स्थित यह मीडिया सेण्टर महाकुम्भनगर की महिमा से सम्पूर्ण विश्व को अवगत करा रहा है। एक ओर आस्था से ओत-प्रोत श्रद्धालुओं की भीड़, आध्यात्मिक रस से सराबोर मां गंगा, मां यमुना और अदृष्य मां सरस्वती के किनारे की मनमोहक छटा और दूसरी ओर इस आध्यात्मिक संगम की अलौकिक छवि को प्रस्तुत करता डेडिकेटेड मीडिया सेण्टर। यहां हर कदम पर आधुनिकता और परम्परा का अनोखा संगम नजर आ रहा है। मीडिया सेण्टर में भारत की सांस्कृतिक धरोहर को डिजिटल युग के साथ जोड़ा गया है।

स्नेह मिलन कार्यक्रम-मंत्री ए के शर्मा की अनूठी पहल

जैसे ही आप इस भव्य मीडिया सेण्टर के प्रवेश द्वार से अन्दर पहुंचते हैं, डिजिटल सेल्फी प्वाॅइण्ट आपका स्वागत करता है। यह सिर्फ एक सेल्फी प्वाॅइण्ट नहीं है, बल्कि हर किसी के लिए यादगार पल कैद करने का अनोखा जरिया बन गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई गणमान्य हस्तियों ने यहां अपनी तस्वीरें खिंचवाई हैं। अब तक 1200 से अधिक मीडिया से जुुडे़ लोग इस तकनीकी चमत्कार का हिस्सा बन चुके हैं। यह सिर्फ सेल्फी प्वाॅइण्ट नहीं, हमारी परम्परा और तकनीक का मेल है।

वर्क स्टेशन
मीडिया सेण्टर के अंदर कदम रखते ही, तकनीक का जादू महसूस होता है। यहां हर कोने में मीडिया बन्धुओं की हलचल है। वाई-फाई युक्त वर्क स्टेशन में स्थापित कम्प्यूटर पर पत्रकार अपनी खबरें तैयार कर रहे हैं। यहां खबरें बहुत शीघ्रता से प्रेषित करना आसान हो गया है। खबरें बनाने और उनकी एडिटिंग जैसे अन्य कार्य भी यहां किये जा रहे हैं। यहीं से सरकारी प्रेस नोट भी जारी हो रहे हैं। वर्क स्टेशन में प्रिन्टर आदि की व्यवस्था भी मीडिया के साथियों के लिए की गयी है।

पाॅडकास्ट रूम, स्टूडियो, एडिटिंग रूम
मीडिया सेण्टर में पॉडकास्ट रूम और स्टूडियों में लाइव रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गयी हैं। मीडिया के विभिन्न प्रतिषन यहां अपने-अपने आमंत्रित अतिथियों के साथ इण्टरव्यू कर सकते हैं। उन्हें क्यू आर कोड के माध्यम से टाइम स्लाॅट लेने के लिए रजिस्ट्रेशन सुविधा दी गयी है। इन आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से महाकुम्भ की हर धड़कन को अपने दर्शकों तक पहुंचाना अब और आसान हो गया है। आप रियल टाइम में ही सूचनाएं, कवरेज आदि प्रेप्रेषि करनाा न हो गया है। अनेक चैनल अपने लिए सामग्री रिकॉर्ड कर भी रहे हैं। दूसरी ओर एडिटिंग रूम में पत्रकार अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देे रहे हैं। पाॅडकास्ट रूम और स्टूडियो में मीडिया बन्धु अपने-अपने कन्टेण्ट की रिकाॅर्डिंग कर सकते हैं, वीडियो सूट कर सकते हैं और एडिटिंग रूम में उनकी मनचाही एडिटिंग कर सकते हैं।

यूपी में पंप स्टोरेज प्लांट्स का हब बनने जा रहे हैं सोनभद्र, चंदौली और मीरजापुर

कॉन्फ्रेंस हॉल, प्रेस ब्रीफिंग रूम
मीडिया सेण्टर में कॉन्फ्रेंस हॉल और प्रेस ब्रीफिंग रूम की भी व्यवस्था है। यहां आवशक मीटिंग भी की जा सकती हैं। प्रेस ब्रीफिंग रूम में मुख्यमंत्री जी, मंत्रिगण एवं वरिष अि कारियों की प्रेस वार्ता आयोजित किये जाने की व्यवस्था है। मुख्यमंत्री द्वारा 09 जनवरी, 2025 को मीडिया सेण्टर का उद्घाटन करने के साथ ही, प्रेसवार्ता भी आयोजित की गयी थी।

आरामदायक वेटिंग एरिया और वी0आई0पी0 रूम
थोड़ी देर आराम करना हो, तो वेटिंग एरिया और वी0आई0पी0 रूम की भी व्यवस्था मीडिया सेण्टर में की गयी है। यहां मीडिया कर्मियों के लिए शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध है।

डिजिटल स्क्रीन और लाइव अपडेट्स
पूरे परिसर में लगी डिजिटल स्क्रीन और एल0ई0डी0 टी0वी0 हर पल की खबरें दिखा रही हैं। महाकुम्भ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी स्क्रीन पर लाइव अपडेट हो रही है।

एडमिनिस्ट्रेटिव रूम व पार्किंग
एक व्यवस्थित एडमिनिस्ट्रेशन रूम बनाया गया है, जिससे किसी को असुविधा न हो। मीडिया कर्मियों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्पेस है।

कैण्टीन
मीडिया सेण्टर में एक अच्छी कैण्टीन की स्थापना की गयी है, जहां सभी को शुद्ध न तथा चाय- नाश्ते की व्यवस्था हैं।

परंपरा और आधुनिकता का संगम
महाकुम्भ 2025 का यह मीडिया सेण्टर केवल सूचना का माध्यम नहीं, बल्कि भारतीय परम्परा और आधुनिक तकनीक का प्रतीक बन चुका है। श्रद्धालुओं की भावनाएं और मीडिया कर्मियों की जरूरतें, दोनों का इस केन्द्र में अद्भुत सामंजस्य है। मीडिया सेण्टर के गेट पर बहुत आकर्शक सेल्फी प्वाॅइण्ट बनाया गया है, जिसके साथ महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुजन सेल्फी लेकर प्रसन्न हो रहे हैं और सोषल मीडिया प्लेटफाॅर्म के माध्यम से अपने जानने वालों के साथ षेयर कर रहे हैं। तो, अगर देष और दुनिया के हमारे मीडिया साथी महाकुम्भ-2025 में आए हैं, तो इस मीडिया सेण्टर का हिस्सा जरूर बनें और उनके लिए स्थापित सुविधाओं को लाभ उठाएं।

सोनभद्र-विशालकाय मगरमच्छ को देखकर लोगों में मचा हड़कंप

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *