जिलाधिकारी के द्वारा जनपद के मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो प्रदान कर किया गया सम्मानित I
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 17ता.प्रयागराज-जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाई स्कूल व इन्टरमीडिएट परीक्षा- 2023 में प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित करने हेतु मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह-2023 का आयोजन किया गया I हाई स्कूल की परीक्षा में जनपद स्तर की टॉप 10 सूची में कुल 52 विद्यार्थियों ने तथा इन्टरमीडिएट की जनपद स्तर की टॉप 10 सूची में कुल 29 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है और इसमें से प्रदेश स्तर पर टॉप 10 सूची में हाई स्कूल परीक्षा में 4 विद्यार्थियों ने तथा इंटर मीडिएट की सूची में कुल 14 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किए हैं I जिलाधिकारी ने टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त करने वाले इन 71 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया I
मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने प्रदेश व जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षको एव अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि इनके द्वारा उल्लेखनीय अंकों के साथ परीक्षा में उत्तीर्ण होने का यह परिणाम आप सभी लोगों के कठिन परिश्रम से प्राप्त हुआ है, हम आगे और तत्परता के साथ मिलकर मेहनत करें जिससे जनपद का यह परिणाम और अच्छा हो I उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि आप सभी लोग अध्यापन कार्य के साथ- साथ सांस्कृतिक, खेलकूद, ड्राइंग, पेंटिंग, क्विज, विशेष दिवसो पर जागरूकता आदि ऐक्टिविटीज को प्रोत्साहित करें जिससे बच्चे जागरूक होने के साथ ज्यादा उत्साहित रहेंगे तथा पढ़ाई में एकाग्रता से बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे I उन्होंने कहा कि हर बच्चा अद्वितीय होता है ,जरूरत है उसकी स्ट्रेंथ की पहचान करने एवं आत्मविश्वास पैदा करने की जिससे वह उस दिशा में आगे बढ़ सके I उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में एक या दो ही लक्ष्य बनाए ज्यादा नहीं और उसपर फोकस कर दृढ़ इक्षाशक्ति से पूरी क्षमता के साथ परिश्रम करे तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी I जिलाधिकारी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I जिलाधिकारी ने विद्यार्थियो से उनके करियर को लेकर सवाल-जवाब भी किये तथा अपना संस्मरण सुना कर उनका उत्साहवर्धन किया I जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0 सिंह ने यूपी बोर्ड की 10वी व 12वीं परीक्षा व परिणाम के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि परीक्षा आयोजन की प्रदेश स्तर पर सराहना की गई है I इस अवसर पर सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी, संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/शिक्षक, विद्यार्थियों के अभिभावक सहित माध्यमिक शिक्षा के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे l