खनन न्यूज-फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बालू का परिवहन करने दो वाहन स्वामियों पर मुकदमा

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र –फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गिट्टी बालू का परिवहन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उक्त बातें खान निरीक्षक मनोज कुमार ने कही।

मनोज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के सख्त दिशा निर्देशन में सख्त करवाई जा रही है फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बालू का परिवहन करने वाले वाहन संख्या UP 64 BT 2239 पर सख्त कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 08/01/2025 को थाना रॉबर्ट्सगंज में FIR दर्ज किया गया है।

चेचिस नंबर से वाहन संख्या UP 64 BT 2239 है। मौके पर पकड़े गए वाहन चालक संदेश विश्वकर्मा पुत्र रामकेश विश्वकर्मा निवासी पडरी खलिहारी थाना रायपुर जनपद सोनभद्र तथा दोनो वाहनों के वाहन स्वामी अज्ञात तथा वाहन को पास करने वाले के विरुद्ध BNS 2023 के सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मंत्रालय-खदानों की नीलामी और कोयला क्षेत्र में अवसरों पर रांची में रोड शो का आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *