खनन न्यूज-वरिष्ठ खान अधिकारी के शक्त रवैया, अवैध खनन परिवहन रोकने हेतु चला अभियान से मचा हड़कंप.!

मुकेश कुमार, मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी महोबा-वरिष्ठ खान अधिकारी के शक्त रवैया और अवैध खनन परिवहन रोको अभियान चला ताबड़तोड़ कार्रवाई करने से पत्थर मंडी में अवैध खनन परिवहन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है कल रात एक प्रभावशाली क्रेशर मालिक के खिलाफ निष्पक्ष कार्य दिखा बिना रॉयल्टी माल देने पर दर्ज कराया गया मुकदमा साथ ही कुछ क्रेशर प्लांटो की ओ टी पी तक बंद करने की कार्यवाही से पूरी मंडी में खलबली मची है.!

मिली जानकारी के अनुसार काफ़ी समय से महोबा जिले में खनिज के अवैध परिवहन की शिकायतें आ रही थीं लेकिन मंडी के कुछ प्रभाव शाली लोगों द्वारा अधिकारियों को गुमराह किया जाता था और इस अवैध गोरख धंधा को खुले आम अंजाम दिया जा रहा था जिसमें सरकार को भारी राजस्व देने वाले पट्टा धारकों पर इसका बुरा असर पड़ रहा था साथ ही सरकार के राजस्व पर भी बुरा असर पड़ रहा था इसको देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर वरिष्ठ खान अधिकारी महोबा आर बी सिंह निर्देशन पर खान निरीक्षक व उनकी टीम द्वारा अवैध परिवहन के खिलाफ एक अभियान चला ताबड़तोड़ कार्रवाई करना शुरू कर दिया.!

जिसमें एक माह में बिना रॉयल्टी खनिज परिवहन करने वाली एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया साथ ही दूसरे प्रदेश की रॉयल्टी में उत्तर प्रदेश की गिट्टी ले जा रही गाड़ी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करा कठोर कार्रवाई की गई फिर भी यह गोरख धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है इसी क्रम में 3फरवरी को उप जिलाधिकारी महोबा वरिष्ठ खान अधिकारी व खान निरीक्षक द्वारा नहदौरा के पास गाड़ियों की चैकिंग कर रहे थे कि देखा गया कि एक गाड़ी नंबर BR 28GB 2854 जो भारी ओवर लोड थी और उक्त गाड़ी के ड्राइवर ने देखा कि चैकिंग हो रही है तो वह गाडी छोड़ भाग गया तो उक्त गाड़ी को चैक किया गया तो उक्त गाड़ी बिना वैध प्रपत्र के खनिज का परिवहन कर रही थी बाद में भारी मशक्कत के बाद उक्त गाड़ी को थाने लाया जा सका.!

Sonebhadra-समस्त खनन परिहार धारक/अनुज्ञप्ति धारक/भण्डारण कर्ता, उपखनिजों के परिवहन हेतु eMM11/eForm-C Security Paper पर ही मुद्रित कर परिवहन किये जाये 20 अप्रैल से-जिलाधिकारी

गाड़ी मालिक द्वारा शपथ पत्र में बताया गया कि उक्त गाड़ी रुद्रा ग्रेनाइट से लोड हुई है इसके बाद खान निरीक्षक द्वारा गाड़ी के ड्राइवर व गाड़ी मालिक के साथ क्रेशर के खिलाफ थाना कबरई में मुकदमा दर्ज कराया गया खनिज विभाग द्वारा एक माह में लगभग एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों व लोडिंग प्वाइंट पर कठोर कार्रवाई की गई साथ ही कुछ क्रेशर प्लांटो की ओटीपी बंद कर कानूनी कार्यवाही की गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *