32 वाँ अन्तर्राज्यीय स्वास्थ्य मेला का मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने किया शुभारम्भ

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 2ता.सोनभद्र-केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री, भारत सरकार अश्वनी कुमार चौबे ने आज सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडाड चपकी में 32 वाँ अन्तर्राज्यीय स्वास्थ्य मेले का दीप प्रज्जलन कर शुभारम्भ किया, इस दौरान मंत्री ने स्वास्थ मेले में आये हुए डॉक्टरों से सीधा संवाद किया और मरीजों को उपलब्ध कराई जा राही दवाओं की जानकारी भी प्राप्त की, इसके पश्चात मंत्री ने सेवाकुंज आश्रम परिसर में में अमृत सरोवर क शिलान्यास व पौध रोपण भी किया। इस मौके पर अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासियों को वनाधिकार अधिनियम के अनुसार पट्टा वितरण कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत लोगों को वनाधिकार अधिनियम के तहत पट्टा का वितरण किये, इस दौरान मंत्री ने जन जाति गौरव गाथा पर लिखी पुस्तक का विमोचन भी किया।

केंद्रीय वन एवं पर्यवरण राज्य मंत्री, भारत सरकार अश्वनी कुमार चौबे ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की 32 वां स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया गया है और यंहा के आदिवासी व परंपरागत मूल निवासियों के उत्थान के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार तत्पर है तथा इन लोगों के विकास के लिए हर संभव प्रयास भी किया जा रहा है। मा0 मंत्री जी ने कहा की सरकार अन्तिम व्यक्ति को लाभ दिलाने के लिए कटिबद्ध है हर व्यक्ति तक सुविधा पहुंचे इसके लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार परस्पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा की वनवासी कल्याण आश्रम ने 13 बच्चों के साथ प्रकल्प शुरू किया जिसका स्वरूप यह हुआ कि वनवासी कल्याण आश्रम का विश्व लोहा मान रहा है।शिक्षा, स्वास्थ्य,और नागरिकों को मुख्य धारा में जोड़ने का काम कर रहा है।

महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं/बालिकाओं को सोनभद्र पुलिस द्वारा किया गया जागरूक

उन्होंने बताया कि वनवासियों को पट्टा देने का सौभाग्य पहली बार हुआ है, इसलिए मैं गौरवान्वित हुं, सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे-शौचालय,आवास,पेंशन सहित अन्य सुविधाओं पर भी चर्चा किया है, उन्होंने कोविड का हवाला देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार प्रत्येक व्यक्ति की चिंता है कोविड काल में भी कोई व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए प्रधानमंत्री हमेशा चिंतित रहे और इसके गरीबो को मुफ्त अनाज तक बांटा। सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर लगातार जोर दे रही है, इसी स्वास्थ्य के प्रति वनवासियों को जागरूक करने के लिए वनवासी कल्याण आश्रम शिविर का आयोजन किया जा रहा है और प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है, पांच दिनों तक लगातार चिकित्सक सेवाकुंज आश्रम में रहकर गरीबों का निःशुल्क जांच व उपचार कर दवा भी देंगे। यह वनवासियों के लिए सौभाग्य की बात है,

वनाधिकार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अलग अलग राज्य वनाधिकार के तहत वनवासियों को लाभ लें रहे उत्तर प्रदेश सरकार भी वनाधिकार के तहत आने वाली समस्याओं को दूर कर सभी को पट्टा वितरण करेगी।इसके जो समस्या है उसको लेकर मातहतों से बैठक भी करूंगा । उन्होंने आदिवासी वनवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि निराश न हो, उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि सभी दावों को पट्टा मिले इसकी चिन्ता हम करेंगे। मंत्री ने कहा की अपनी हो कृषि ,अपना हो घर तभी सुन्दर हो सपना की बात को चरितार्थ किया। वनवासी कल्याण आश्रम 182 हास्टल संचालित कर रहा है जिसमें 51 बालिका छात्रावास भी है नेपाल राज्य में भी 356 प्रकल्प चला रहा है। इस देश को खड़ा करने में वनवासियों की बड़ी भूमिका बताते हुए शुभकामनाएं भी दी।

सस्ती शिक्षा, अच्छी और सबको शिक्षा सरकार का उद्देश्य : मंत्री श्री परमार

इस दौरान मंत्री ने जिला वनाधिकार समिति के साथ वनाधिकार कानून के क्रियान्वयन के संबंध में सम्बंधित आधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की और वनाधिकार अधिनियम के तहत पट्टा वितरण पत्रवलियों के निस्तारण के लिये संबंधित राजस्व व वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/ रा0 ) सहदेव कुमार मिश्र ने जनपद में वना अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त दावे और आपत्तियों के निस्तारण के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। आयोजित कार्यक्रम के मौके पर राज्यमंत्री समाज कल्याण अधिकारी संजीव कुमार गौङ, प्रांतीय चिकित्सा प्रमुख डॉ विधासागर पाण्डेय,अध्यक्ष सेवा समर्पण संस्थान डॉ एस0 एन0 राय,राज्यसभा सांसद रामसकल, विधायक दुधी राम दुलार गौड,सह क्षेत्र संगठन मंत्री आनन्द, अपर जिलाधिकारी (वि0/ रा0 ) सहदेव कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, आलोक चतुर्वेदी, उप जिलाधिकारी दुधी श्याम प्रताप सिंह, तहसीलदार ब्रजेश वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी उमाशंकर यादव, जिला अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, अधिकारीगण व सेवा कुंज आश्रम संस्थान के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *