लखनऊ में चोरी करने आए बदमाशों ने की एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या

लखनऊ, 14 अगस्त (आईएएनएस)। लखनऊ साउथ जोन के बंथरा थाना क्षेत्र में चोरी करने आए लोगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। ग्रामीण ने पुलिस पर लापरवाही का बड़ा आरोप लगाया है।

पूरी घटना लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मऊ गांव की है। यहां पर कुछ नकाब पहने लोग लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आए थे। इस दौरान एक स्थानीय ग्रामीण पर लुटेरों ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

व्यक्ति की हत्या के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हैं। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, जिससे आवाजाही प्रभावित रही।

ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों इसी गांव में चार और चोरियां हुई थी और अब बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने लूट के चक्कर में गांव के ही एक युवक की हत्या कर दी। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

पूरे घटनाक्रम पर डीसीपी साउथ जोन केशव कुमार ने बताया कि लखनऊ साउथ जोन के खंजर खेड़ा रोड पर बुधवार की सुबह एक शव मिला। शव की शिनाख्त मखौले पुत्र दुर्गादास उम्र करीब 65 वर्ष के रूप में हुई है।

परिजनों की तरफ से जो तहरीर दी गई, उसके अनुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। जिस व्यक्ति को नामजद किया जा रहा है, उसका नाम सुनील रावत, उम्र लगभग 35 वर्ष है। इसको हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

रतन टाटा के निधन पर पीएम मोदी ने नोएल टाटा से की बात, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे अमित शाह

डीसीपी ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है और यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। घटनाक्रम को लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

–आईएएनएस

एससीएच/एसकेपी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *