मिशन लाइफ कैंपेन शुरू, स्वस्थ पर्यावरण की ली शपथ, पर्यावरण के अनुरूप जीवनशैली अपनाने पर दिया गया बल।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 24ता.रांची-भारत सरकार द्वारा पर्यावरण के अनुरूप जीवनशैली अपनाने को लेकर मिशन लाइफ कैंपेन की शुरुआत की गयी है। बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग सभागार में आने वाली पीढ़ियों की बेहतरी के लिए हरित एवं स्वस्थ पर्यावरण को बनाए रखने के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में किया गया। वरीय पदाधिकारियों/ कार्यालय कर्मियों के साथ वर्चुअल माध्यम से डीडीसी, परियोजना पदाधिकारी एवं बीडीओ को हरित एवं स्वस्थ पर्यावरण के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर श्रीमती राजेश्वरी बी ने लोगों को ऊर्जा बचाने, पानी बचाने, प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने, जैविक खेती और पोषणयुक्त भोजन, कूड़ा-कचरा कम करने, स्वस्थ जीवनशैली व इलेक्ट्रॉनिक कचरा कम करने की बात कही। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया । अवर सचिव अरूण कुमार सिन्हा ने कहा की मिशन लाइफ का उद्देश्य ऐसी जीवनशैल अपनाना और उसे बढ़ावा देना है, जो पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाए। इस मिशन का उद्देश्य व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर छोटे कदमों और उपायों को लागू कर स्वस्थ जलवायु को बढ़ाना है। मौके पर संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, उप सचिव  प्रमोद कुमार एवं अवर सचिव चंद्रभूषण आदि मौजूद थे।

गोमिया विस क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी योगेंद्र महतो भारी मतों से जीत हासिल करेंगे: कांग्रेस पार्टी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *