विधायक-एडीएम ने दी अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को तात्कालिक सहायता,

विधायक-एडीएम ने दी अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को तात्कालिक सहायता ।

हर संभव मदद के लिए दिया भरोसा ।

लखीमपुर खीरी । तहसील निघासन के ग्राम रामपुर मजरा बौधियाकलां परगना में शनिवार की सांय लगभग 05 बजे मुन्ना लाल पुत्र हजारी के घर में खाना बनाते समय अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे आसपास के अन्य लोगों के घरों में भी आग फैल गयी। जिसमें जगदीश पुत्र हजारी, सुमिरता पुत्र हजारी, अंकित पुत्र राजाराम, राजेश पुत्र बालकराम, सूरज पुत्र रामखेलावन व विजय कुमार पुत्र राधेश्याम (कुल 07) व्यक्तियों के कच्चे आवास, झोपड़ी एवं घरेलू सामग्री जल गयी है। उक्त प्रकरण में शासन की मंशानुसार व टीम महेंद्र बहादुर सिंह से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह मौके पर जा पहुंचे, प्रभावित परिवारों का दुख दर्द जाना, हर संभव मदद के लिए भरोसा दिलाया। घटना की सूचना पर गांव पहुंचे विधायक निघासन शशांक वर्मा व एडीएम संजय कुमार सिंह ने एसडीएम निघासन अश्विनी कुमार सिंह, एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार भीमसेन, अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थित में अग्निकाण्ड से पीड़ितों परिवारों को तात्कालिक सहायता के रूप में तिरपाल, नाश्ता, लंच पैकेट, राशन किट, फल-बिस्कुट आदि का वितरण किया तथा जनसहयोग के माध्यम से तात्कालिक रूप से 03-03 हजार रू० प्रति परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई तथा पीड़ितो के अस्थाई रूप से निवास करने की व्यवस्था की गई। एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि अग्निकांड में सब कुछ गवां चुके सात परिवारों को जिला प्रशासन पूरी मदद करेगा। तहसील प्रशासन की ओर से शासन द्वारा प्राविधानित गृह अनुदान के रूप में मु० आठ हजार रू० व अहेतुक अनुदान ( बर्तन व कपड़े की क्षति हेतु) 05 हजार रू0 प्रति परिवार की सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अलावा अग्निकाण्ड पीड़ितों को नियमानुसार मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत भी लाभ प्रदान किया जायेगा, साथ ही साथ अग्नि पीड़ितों को निरन्तर भोजन एवं रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति हेतु सहयोग तहसील प्रशासन की ओर से किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री की घोषणा की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *