बिहार के शिवहर लोकसभा सीट — एक ही सीट पर मां-बेटे बने उम्मीदवार
मीडिया हाउस 8ता.बिहार के शिवहर लोकसभा सीट — एक ही सीट पर मां-बेटे बने उम्मीदवार शिवहर लोकसभा में सीट से मां-बेटे ने नामांकन किया है। शिवहर से मां लवली आंनद और बेटे अंशुमान आनंद ने नामांकन का पर्चा भरा है. लवली आंनद जेडीयू की तरफ से इस सीट से चुनावी मैदान में हैं, तो अंशुमान आनंद ने निर्दलीय नामांकन पर्चा भरा। बिहार में एक बार फिर से बाहुबली आंनद मोहन सुर्खियों में हैं। वहीं आंनद मोहन की पत्नी लवली आनंद के संग उनके बेटे अंशुमान आनंद भी अब चर्चा में आ गए हैं। वहीं, संसदीय क्षेत्र भर के राजनीतिक पंडित इस पर तरह-तरह के अटकलें लगा रहे हैं। देखते रहे ईटीवी नेशनल ।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे