मोतिहारी पुलिस ने अंतराजीय गिरोह के दो कुख्यात को हथियार समेत किया गिरफ्तार

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 25ता.मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है l पुलिस नेकुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बिक्रम बराड़ गैंग के दो अपराधियों को धर दबोचा है l दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए भारत – नेपाल के सीमाई शहर रक्सौल आए थे l जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया l गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक नाइन एमएम का पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, इक्कीस सौ नेपाली और बारह सौ भारतीय करेंसी के अलावा एक बाइक बरामद हुआ है l एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई और बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्रम बराड़ ग्रुप के अपराधियों को रक्सौल में देखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी l सूचना मिलने के बाद एएसपी सदर राज के नेतृत्व में रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार , रक्सौल और रामगढ़वा थाना पुलिस की टीम बनाई गई l इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्र के कई थाना को अलर्ट कर दिया गया l टीम ने घेराबंदी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया,जिनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं l एस पी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया की गिरफ्तार अपराधियों में एक पश्चिमी चंपारण जिला के मैनाटांड़ का रहने वाला शशांक पाण्डेय और दूसरा पूर्वी चंपारण जिला के हरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला त्रिभुवन साह है, गिरफ्तार दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास है l गिरफ्तार शशांक पांडेय अंबाला थाना कांड संख्या 83/23 और राजस्थान के चोमू जयपुर थाना कांड संख्या 225/21 में वांछित है l शशांक पाण्डेय अंबाला सेक्टर 9 थाना क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के नेता एवं जिला परिषद् सदस्य मक्खन सिंह लवाना से 50 लाख की रंगदारी और घर पर फायरिंग के अलावा जयपुर के एक ज्वेलरी दुकान में एक करोड़ की लूट मामले में वारंटी है l जिस समय शशांक ने आप नेता मक्खन सिंह से रंगदारी मांगी थी, उस समय वह दुबई में था l इसके अलावा शाहाबाद कुरुक्षेत्र थाना में पांच पिस्तौल बरामदगी और अम्बाला पड़ाव थाना में डकैती कांड का मामला दर्ज है l वहीं गिरफ्तार त्रिभुवन साह पर पूर्वी चंपारण जिला के हरपुर थाना में दो मामले दर्ज है l हाल के दिनों में दोनों अपराधी गोरखपुर में रह रहे थे और दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मोतिहारी आए थे l

हाजीपुर - सुगौली नई रेल परियोजना से संबंधित भू - अर्जन के कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *