मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 11ता.मोतीहारी (पूर्वी चंपारण)। पुलिस ने जिले के पकड़ीदयाल थाना अंतर्गत लूट की योजना को नाकाम करते हुए जिले का कुख्यात अपराधी मनोज कुमार सिंह सहित दो अन्य अपराधकर्मी एक देशी कट्टा, पांच कारतुस तथा पांच मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी मनोज कुमार सिंह के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में हत्या के पांच, रंगदारी के चौदह, डकैती के पांच, अपहरण के एक, सत्रह, सी0एल0एक्ट के 24 कांड दर्ज है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे