जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भईया ने पंकज सिंह को केक खिलाकर दी जन्मदिन की बधाई

Media House प्रतापगढ-बाबागंज ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख हितेश प्रताप सिंह पंकज भईया का जन्मदिन बेती कोठी सहित अलग अलग जगहो पर धूमधाम से मनाया गया, बाबागंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख हितेश प्रताप सिंह पंकज भईया के 41वे जन्मदिन पर जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भईया ने उन्हे केक खिलाकर जन्मदिवस की बधाई दी, दिनभर जन्मदिन के अवसर पर पंकज भईया को बधाई देने वालो का तांता लगा रहा , पूर्व ब्लाक प्रमुख हितेश प्रताप सिंह पंकज भईया के जन्मदिन पर हीरागंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष और गोगहर प्रधान प्रतिनिधि युवा नेता विनोद यादव की अगुवाई मे जन्मदिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहा पर पंकज भईया का फूल माला से स्वागत कर केक काटा गया, इस अवसर पर हीरागंज बाजार के व्यापारी, दुकानदार और स्थानीय लोग भारी संख्या मे उपस्थित थे. जन्मदिन की बधाई देते हुए युवा नेता विनोद यादव ने कहा कि पंकज भईया युवाओ के आदर्श है जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भईया के दिशा-निर्देश पर बाबागंज ब्लाक का चहुंमुखी विकास पंकज भईया ने अपने कार्यकाल मे किया है युवा नेता विनोद यादव ने केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी,

एकवा जंगल वाटर पार्क में सपना चौधरी, एमिली विल्सन, विनय पांडे का भब्य कार्यक्रम, सबसे बड़ा पार्क बनाने का लक्ष्य-आर पी सिंह प्रबंधक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *