मुख्यमंत्री के दौरा को लेकर जनपद व गैर जनपद के अधिकारी एवं कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के जनपद सोनभद्र में दिनांक 16.01.2025 को प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल डॉयट परिसर, रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र में “विधायक खेल महाकुंभ समापन कार्यक्रम” के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र व अपर पुलिस अधीक्षक बलिया की उपस्थिति में कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस/पीएसी बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण की ब्रीफिंग की गयी ।

ब्रीफिंग कार्यक्रम के दौरान जनपद एवं गैर जनपद से ड्यूटी हेतु आये पुलिस/पीएसी बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को वीवीआईपी के उच्चतम सुरक्षा श्रेणी को देखते हुए अत्यन्त सतर्कता पूर्वक रहकर ड्यूटी करने, रूट व्यवस्था के बारे में बिन्दुवार बताकर , सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बनाए गए भिन्न-भिन्न प्वाइंटो पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ अपनी-अपनी ड्यूटियों, कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं सेफ हाउस, हेलीपैड, रूट व्यवस्था आदि की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया ।

उक्त ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व अपर पुलिस अधीक्षक बलिया सहित अन्य अधिकारीगण व गैर जनपद से आये हुए अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

अमृत सरोवर अभियान के तहत जनपद में 105 अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *