कोई भी धर्म तब तक आगे नहीं बढ़ता है जब तक उसे धर्म के मानने वाले लोगों की आस्था प्रबल नहीं होती – बृजेश पाण्डेय

विश्व हिन्दू परिषद अवध प्रान्त के तीन दिवसीय हुए संपन्न

 अनूप पाण्डेय लखनऊ-धर्म प्रसार विभाग विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत का तीन दिवसीय वर्ग प्रखंड पलिया के चंदन चौकी में सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुआ जिसका उद्घाटन क्षेत्र धर्म प्रसार प्रमुख प्रदीप पांडे जी व विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप जी एवं धर्म प्रसार प्रमुख अवध प्रांत विपुल सिंह जी ने भगवान राम जी के चित्र पर मालाअर्पण कर दीप प्रज्जवलन कर किया।

वर्ग में अवध प्रांत के विभिन्न जनपदों से आए हुए धर्म प्रसार प्रमुख व धर्म रक्षक बंधुओ ने सहभागिता की।
धर्म प्रसार वर्ग के समापन पर विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के प्रांत विमर्श प्रमुख बृजेश पांडे जी का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बृजेश पांडे ने कहा की आज पूरे विश्व में हिंदू धर्म को प्रचार प्रचार करने के लिए प्रत्येक हिंदू को आगे आना पड़ेगा क्योंकि कोई भी धर्म तब तक आगे नहीं बढ़ता है जब तक उसे धर्म के मानने वाले लोगों की आस्था प्रबल नहीं होती है आज ईसाई और मुसलमान हिंदू धर्म के मांन बिंदुओ, आस्था एवं प्रतीको पर लगातार कुठाराघात कर रहे हैं लगातार लबजेहाद गौ हत्या धर्मांतरण लैंड जिहाद तथा विभिन्न प्रकार के जेहादो को करके हिंदू समाज को आघात पहुंचा रहे हैं जिसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार विभाग के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर अलख जगा रहे हैं आज देश के अंदर बांग्लादेश जैसी स्थिति न उत्पन्न हो इसके लिए धर्म प्रसार विभाग के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर हिंदू समाज के पूर्वजों एवं हिंदू धार्मिक स्थलों के प्रतिको तथा अन्य आस्था को बचाने के लिए हिंदू समाज को जागरुक कर रहे हैं श्री पांडे ने कहा की कोई भी महापुरुष किसी भी जाति विशेष का नहीं हो सकता हिंदू समाज के जितने भी महापुरुष हैं सभी महापुरुषों ने इस हिंदू समाज एवं देश के लिए बहुत सा योगदान दिया है इसलिए जितने भी महापुरुष हैं सब हमारे हैं विश्व हिंदू परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता उन सभी महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलने को तैयार है।

इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने मनाई पाँचवीं वर्षगांठ, 1-15 सितम्बर तक विशेष जन सुरक्षा अभियान

पलिया निघासन बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती जैसे जनपदों में धर्मांतरण के खिलाफ धर्म प्रचार विभाग के कार्यकर्ता दिन-रात एक करके काम कर रहे हैं किसी भी कीमत पर हिंदू समाज के बांधों एवं बहनों को धर्मांतरित नहीं होने दिया जाएगा धर्म प्रचार विभाग गांव में सत्संग के माध्यम से सेवा कार्यों के माध्यम से विद्यालयों के माध्यम से और विभिन्न प्रकार के कार्यों को करके इस प्रकार की हो रही गतिविधियों को रोकने का भर्षक प्रयास कर रहा है आज की स्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार के द्वारा तमाम ऐसी योजनाएं जो हिंदू समाज को इन जेहादीयों और ईसाइयों से बचने के लिए चलाई जा रही हैं। कार्यक्रम का संचालन विपुल सिंह जी ने किया।प्रमुख रूप से सह जिला मंत्री इंद्र पाल चौहान,सह जिला संयोजक चंदन कनौजिया,समरसता प्रमुख अखिलेश वर्मा,धर्मपाल,अटल,राजेश आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *