5 जुलाई को लोजपा (रा) धूमधाम से मनाएगी स्व. रामविलास पासवान की जयंती , महेश सोनी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 3ता.बिहार।लोजपा (रा) के संस्थापक पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान जी जयंती समारोह आगामी 5 जुलाई को हर्षोल्लास के साथ भव्य रूप में पार्टी द्वारा मनाई जाएगी वही पार्टी के खेल एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव महेश कुमार सोनी भट्ट ने बताया कि जैसा कि सर्वविदित है कि पार्टी के दिवंगत नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी का देश के सभी दलों के नेताओं से मधुर संबंध रहे है और वे दलगत भावनाओं से ऊपर जीवनपर्यंत हमेशा अपने संबंधों का विस्तार करते रहे हैं। इसलिए उनकी जयंती समारोह के अवसर पर अन्य दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।उन्होंने आगे कहा की वे 5 दशकों के सक्रिय राजनीतिक जीवन में जाति-पाती, वर्ग-भेद की राजनीति से ऊपर सभी वर्गों के मुखर हस्ताक्षर और जनप्रिय नेता थे। इसलिए ऐसे लोकप्रिय दिवंगत नेता की जयंती के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रदेश के कोने-कोने से उनके चाहने वाले प्रशंसक और उनकी नीतियों और सिद्धांतों में आस्था रखने वाले लोग हजारों की संख्या में उपस्थित होंगे

मंदिर की छत पर सोए दो लोगों की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *