बाल दिवस के अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा तलवारबाजी प्रशिक्षण केन्द्र का हुआ शुभारंभ

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 15ता.मोतिहारी l बाल दिवस के अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देशानुसार खेलो इंडिया योजनान्तर्गत पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी जिला के खेल भवन, मोतिहारी में तलवार बाजी (खेल विद्या) का स्मॉल लेवल सेन्टर (गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र) का शुभारंभ 14 वर्ष से कम उम्र के 30 प्रशिक्षुओं (बालक/बालिका) के साथ आज खेल भवन, मोतिहारी में प्रभारी जिलाधिकारी समीर सौरभ अनुमंडल – पदाधिकारी, सदर श्रेष्ठ अनुपम एवं ए एस पी राज के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
सभी अतिथियों की उपस्थिति में खिलाड़ियों ने केक काट कर बाल दिवस भी मनाया।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी, महोदय, ने सभी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन करते हुए खेल में आगे बढ़ने को कहा। अतिथियों का स्वागत खेलो इण्डिया केन्द्र के प्रशिक्षक राजन कुमार के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं प्रतिक-चिन्ह प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर अरविंद प्रसाद, बिहार तलवारबाजी संघ के संयुक्त सचिव अप्पू कुमार, जिला तलवारबाजी संघ के सचिव अशफाक अहमद, एनआईएस तलवारबाजी प्रशिक्षक राकेश कुमार, राशिद जमाल खान, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे। खिलाड़ियों का प्रशिक्षण 22 नवम्बर से प्रारंभ होंगे। प्रशिक्षण-सत्र सप्ताह में 06 (छः) दिन सुबह 6ः00 बजे से 09ः00 बजे तक एवं संध्या 04ः00 बजे से 07ः00 बजे तक होगा।