विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर,कैंसर बचाव एवं उपचार विषय पर एक परिचर्चा एवं संगोष्ठी का हुआ आयोजन
मीडिया हाउस 6 ता.मोतिहारी. लायन्स क्लब मोतिहारी द्वारा, विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर, *कैंसर से बचाव एवं उपचार* विषय पर एक परिचर्चा एवं संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय मंजर हास्पीटल के सभागार में किया गया। जिसकी अध्यक्षता लायन्स क्लब मोतिहारी के अध्यक्ष लायन डा मंजर नसीम ने की। अध्यक्ष के द्वारा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया। कैंसर से बचाव एवं प्रारंभिक लक्षणों के सम्बन्ध में बताया गया। लायन्स क्लब मोतिहारी के पूर्व अध्यक्ष एवं आँख के विख्यात सर्जन डॉ कमलेश कुमार ने नेत्रों में होने वाले कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों के बारे में बताया और उसे कैसे बचाएं। चार्टर प्रेसिडेंट लायन डॉ खुर्शीद आलम ने शरीर में अन्य स्थानों पर कैंसर के लक्षण, प्रभाव एवं बचाव के सम्बन्ध में बताया।
अतिथि वक्ता के रूप में स्थानीय वरीय डेन्टल सर्जन डॉ नरगिस जिया ने मुँह में होने कैंसर के बारे में बताया। अतिथि वक्ता और डेन्टल सर्जन डॉ जयती ने विस्तार से मुँह, दाॅत, जीभ इत्यादि शरीर के भागों में होने वाले कैंसर से उपस्थित जनसमुदाय को जागरूक कराया। डॉ जयती ने पौष्टिक भोजन एवं जीवन शैली को सुधारने पर बल दिया और सबों से अनुरोध किया कि कैंसर का मूल कारणों में तम्बाकू और नशीले पदार्थों का सेवन मुख्य, अतः उसे आज से ही छोड़ दीजिए। उपस्थित वरीय लायन कुमकुम सिन्हा ने स्त्रियों में होने वाले कैंसर के कारण और बचाव के सम्बन्ध में बड़े ही विस्तार से बताया। सभा के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के प्रायोजक डॉ मंजर नसीम ने परिचर्चा में आए विचारों की विवेचना की तथा लोगों से अपील की कि सावधानी और संयम से ही कैंसर से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज की निस्वार्थ सेवा एवं इसके उत्थान के लिए लायन्स क्लब मोतिहारी सतत् प्रयत्नशील है। हमारा क्लब समय समय-समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और स्वस्थ बनाता है। धन्यवाद ज्ञापन लायन त्रिलोक कुमार ने दिया। अतिथि वक्ताओं को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया। लायन्स क्लब मोतिहारी के लायन प्रणव कुमार, लायन रवि जायसवाल और कार्यक्रम की संयोजक लायन निशा गुप्ता उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष लायन अरूण कुमार श्रीवास्तव (दीपक) ने किया।