जिन प्रगणकों के जिम्मे अभी भी गणना कार्य शेष है, उन्हें अविलंब शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 3ता.बेतिया। जिलाधिकारी  दिनेश कुमार राय द्वारा आज बिहार जाति आधारित गणना अंतर्गत निष्पादित कराये जा रहे शेष कार्यों का नगर निगम, बेतिया एवं पंचायतों में भ्रमण कर जायजा लिया गया। नगर निगम, बेतिया अंतर्गत पिउनीबाग (बेलबाग) में गणना का कार्य कर रहे प्रगणक द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि उन्हें कुल-52 घरों का गणना करना है, जिसमें से वे 50 घर का गणना कर लिये हैं, 51 वां घर का गणना कर रहे है, थोड़ी देर में ही सभी घरों का गणना कर लेंगे। इसी तरह नगर निगम अंतर्गत पिउनीबाग के ही वार्ड नंबर-22 में प्रगणक, तारकेश्वर ठाकुर द्वारा बताया गया कि आज उनके द्वारा सभी घरों का गणना कार्य पूर्ण करा लिया गया है, ऑनलाईन प्रवृष्टि शीघ्र हो जायेगी। पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि सभी जगहों पर कार्य कराया जा रहा है। एक-दो दिनों में सभी जगहों पर शत-प्रतिशत गणना कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। नगर निगम के ही बसवरिया में गणना कार्य कर रहे प्रगणक के द्वारा बताया गया कि गणना कार्य शीघ्र ही समाप्त कर लिया जायेगा।वहीं बैरिया प्रखंड अंतर्गत तुमकड़िया पंचायत के फिल्ड मास्टर ट्रेनर, पर्यवेक्षक, प्रगणक द्वारा बताया गया कि 90 प्रतिशत गणना का कार्य पूर्ण करा लिया गया है, शेष गणना का कार्य अविलंब पूर्ण करा लिया जायेगा।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा वार्डवासियों यथा-डॉ0 दारोगा प्रसाद चौधरी, रतन कुमार मिश्रा आदि से फीडबैक भी लिया गया। वार्डवासियों ने बताया कि उनलोगों के घरों का गणना हो चुका है। जिन लोगों ने अबतक गणना कार्य नहीं कराया है, उन्हें शीघ्र गणना कराने को भी कह रहे हैं।जिलाधिकारी द्वारा गणना कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रगणक, पर्यवेक्षक एवं फिल्ड मास्टर ट्रेनर की प्रशंसा की गयी। साथ ही जिन प्रगणकों के जिम्मे अभी भी गणना कार्य शेष है, उन्हें अविलंब शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य की महत्ता को समझें और तत्परतापूर्वक ससमय अपने-अपने कार्यों को संपादित करें। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल बिहार जाति आधारित गणना कार्य में किसी स्तर पर भी लापरवाही एवं शिक्षिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी, संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित पदाधिकारी को प्रतिदिन गणना कार्य का अनुश्रवण करते हुए निर्धारित अवधि में जाति आधारित गणना कार्य निष्पादित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया सदर, विनोद कुमार, नगर निगम आयुक्त, बेतिया, शंभु कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

भागलपुर आयुक्त समेत 8 आईएएस का तबादला, बिप्रसे के छह अधिकारी भी बदले गए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *