अल्ट्राटेक में पत्रकार एकादश एवं डाला सीमेंट वर्कस के बीच मैत्री मैच का आयोजन।

खेल मानसिक तनाव को दूर करता है-यूनिट हेड 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी डाला-अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री डाला द्वारा चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार की सुबह पत्रकार एकादश और डाला सीमेंट वर्कस के बीच मैत्री मैच खेला गया। डाला सीमेंट वर्कस के विवेक खोसला की महत्वपूर्ण बल्लेबाजी कर 63 रन बनाकर नाबाद पारी खेलकर जीत का खिताब अपने नाम हासिल कर लिया, पत्रकार एकादश के पत्रकार शशि चौबे को बेस्ट बैटमैन, पत्रकार मणिशंकर राय बेस्ट बॉलर की ट्रॉफी मिली।

पत्रकार एकादश व डाला सीमेंट वर्कस के बीच टास हुआ जिसमें पत्रकार एकादश टीम के कप्तान सैयद आरिफ ने टास जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी डाला सीमेंट वर्कस की टीम ने 12 ओवर में 182 रन का लक्ष्य रखा, पत्रकार एकादश की टीम ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 136 रन ही बनाकर सिमट गई। मैन आफ मैच डाला सीमेंट वर्कस के विवेक खोसला, पत्रकार शशि चौबे को बेस्ट बैटमैन, पत्रकार मणिशंकर राय को बेस्ट बॉलर का ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि अल्ट्राटेक डाला सीमेंट वर्कस के ईकाई प्रमुख संदीप हिवारेकर ने कहा की यह मैत्री मैच काफी उत्साह वर्धक रहा, खेल मानसिक तनाव को दूर करता है, खेल को हम सबने एंज्वाय करके खेला है, यह मैत्री मैच आपसी संबंध को मजबूती प्रदान करेगा। आगे भी इस तरह का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम डाला सीमेंट वर्क्स की टीम को ट्रॉफी व पत्रकार एकादशी टीम को सम्मान देकर सम्मानित किया।

मौके पर एचआर हेड संजीव सिंह राजपूत, फाइनेंस हेड प्रशम जैन, टेक्निकल हेड प्रशांत त्रिपाठी, एडमिन हेड बन्ने सिंह राठौर, सीएसआर रोहित श्रीवास्तव, विश्वजीत मित्रा, रविन्द्र पाण्डेय, पत्रकार डा ए के गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, राजवंश चौबे, सैयद आरिफ, नीरज पाठक, जगदीश तिवारी, ईश्वर जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शशि चौबे, योगेंद्र सिंह, शोएब खान, मणि शंकर राय, अनिल यादव समेत दर्जनो लोग मौजूद रहे। मैत्री मैच के निर्णायक एम्पायर डा आर डी बनर्जी, जयपाल शेखावत और कमेंटेटर धन्ना चौहान रहे।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mediahousepressnews.india

मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर कान्ट्रेक्टर को चेतावनी जारी करने के दिये निर्देश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *