चित्रकार जुहैब खान ने कोयले से दीवार पर बनाया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चित्र

अमरोहा, 1 फरवरी (आईएएनएस)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में अपना आठवां बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री के बजट पर देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं। इस बीच, अमरोहा के चित्रकार जुहैब खान ने दीवार पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चित्र बनाया है, जिसे बनाने में उन्होंने कोयले का इस्तेमाल किया है।

दरअसल, चित्रकार जुहैब खान ने आठ फीट की दीवार पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चित्र बनाया है। उन्होंने सीतारमण की तस्वीर के अलावा ‘बजट 2025’ लिखा है। साथ ही निर्मला की तस्वीर के साथ लाल बैग में बंद टैबलेट को भी दर्शाया गया है। इसके अलावा ‘रुपये’ का साइन भी दीवार पर बनाया गया है।

चित्रकार जुहैब खान ने केंद्रीय बजट को लेकर उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि मैं एक चित्रकार हूं और सामयिक घटनाओं पर आधारित चित्र को कोयले से दीवार पर बनाता हूं। क्योंकि आज निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं, इस संबंध में मैंने एक आठ फीट का चित्र तैयार किया है। मुझे उम्मीद है कि सरकार का बजट अच्छा रहेगा और हमारा देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लगातार आठवां बजट लोकसभा में पेश करेंगी। इससे पहले वह लगातार सात बार बजट पेश कर इतिहास रच चुकी हैं। वह छह पूर्णकालिक और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं।

बता दें कि सीतारमण ने ये सभी बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में ही पेश किए हैं। सीतारमण साल 2019 में देश की दूसरी महिला वित्त मंत्री बनी थीं।

डीके शिवकुमार हैं सफल नेता, उन्हें मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता : वीरप्पा मोइली

–आईएएनएस

एफएम/एएस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *