शांति सें निकला जुलूस

पुलिस की सूझ बुझ सें टला मामला
शांति सें निकला जुलूस
अनूप कुमार/बरेली : बीती रात 11 बजे थे। सरकार की आमद मरहबा के नारों के साथ जोगीनवादा सें जुलूस अपने जोश खरोश के साथ निकल रहा था।जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान अंजुमनों के विरोध ने जोर पकड़ा तो अफसरों की निगाहें फिर इसी इलाके पर जम गईं।बीती रात जब अचानक मीरा की पैठ में टकराव शुरू हुआ तो उनके होश उड़ गए। हालांकि फिर भी अफसरों ने बहुत तेजी से सक्रिय होकर बड़ा बवाल टाल दिया।मीरा की पैठ में आठ अंजुमनों के रास्ते में रुकने के बाद दोनों ओर से भीड़ इकट्ठी हो गईं।एक समुदाय के लोग गैरपरंपरागत रास्ता बताते हुए उन्हें आगे न बढ़ने देने पर अड़ गए।तो दूसरे समुदाय की भीड़ इसी रास्ते को परंपरागत बताते हुए आगे बढ़ने पर आमादा होनें लगें। दोनों तरफ तनातनी का माहौल देखकर मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स और आरएएफ के जवानों ने आमने-सामने इकट्ठी दोनों समुदायों की भीड़ को नजदीक न आने देने के लिए पूरी ताकत लगा दी।एक-एक कर पुलिस अफसरों के साथ जब दूसरे थानों का फोर्स और पीएसी पहुंचनी शुरू हुई तब कहीं स्थिति काबू में आयी।
वर्जन…
एसपी सिटी.. राहुल भाटी के मुताबिक मीरा के पैठ पर दोनों समुदाय जुलूस कों लेकर आमने -सामने आ गए थे। फिलहाल दोनों समुदाय कों शांत करा दिया था।