पुलिस ने भरी मात्रा में चार पहिया वाहन समेत दो नेपाली युवक को सराब के साथ किया गिरफ्तार
मीडिया हाउस 9 ता.सोनबरसा . भुतही थाना पुलिस ने भारी मात्रा में चार पहिया वाहन के साथ दो नेपाली तस्कर सहित भारी मात्रा में नेपाली देशी व अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है।पकड़े गए तस्कर की पहचान नेपाल सर्लाही जिला मंलगवा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी रुपलाल राय के पुत्र संजीत कुमार व औरही गांव निवासी श्याम सहनी के पुत्र संतोष कुमार सहनी के रूप में की गई है। प्रभारी थाना अध्यक्ष राज शेखर ने बताया कि मंगलवार के शुबह गुप्त सूचना के आधार पर एन एच 77 फुलकाहा मोर के समीप सोनबरसा के तरफ से आ रहे लाल रंग के टाटा सुमो बीआर 06पीए 2410 को दरोगा मिथलेश कुमार राम जवान निरंजन कुमार, सुनील कुमार ने आगे से रोककर गाड़ी की तलाशी ली तो 16 जुट की बोरी 63 कार्टून 1890 बोटल 300 एम एल 567 लीटर एसी ब्लैक अंग्रेजी शराब 2 कार्टून 12 पीस 750 एम एल एसी ब्लैक 2 कार्टून 24 पीस 375 एम एल 18 लीटर मैक डोल 2 कार्टून 24पीस 375 एम एल 18 लीटर मैक डोल 2 कार्टून 48 पीस 180 पीस 16.74 लीटर बरामद की गई। दोनों तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।