पिकअप में चोरी के सामान के साथ दो चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 06ता०बोकारो। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडलीय भण्डार में चौकीदार के पद पर कार्यरत अलख पासवान के टंकित आवेदन के आधार पर कांड के प्राथमिक अभियुक्तों के विरूद्ध 05/06 सितंबर की रात्रि 2.00 बजें पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडलीय कार्यालय परिसर में भण्डारण किया हुआ पुराना चापाकल का बैरेल एक पिकअप गाडी संo JH12E – 4012 में लोड कर चोरी करने के आरोप में चास थाना में मामला कायम किया गया था। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडलीय कार्यालय परिसर में चोरी होने का प्राप्त सुचना पर रात्रि गश्ती निकले पुलिस पदाधिकारी को तत्काल घटनास्थल पर पहुँचने एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित करते हुये चास थाना से एक SIT टीम का गठन किया गया। उक्त पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडलीय कार्यालय परिसर में रखा हुआ पुराना चापाकल का बैरल को चोरो के द्वारा एक पिकअप गाडी संo JH12E – 4012 में लोड कर भागने के क्रम में चास थाना गश्ती सं0 01 एवं 02 में निकले पुलिस पदाधिकारी एवं SIT टीम के द्वारा घेराबंदी कर दो अभियुक्तों रंजन कुमार पंडित ,विट्टु कुमार राणा को खदेड कर पकड़ लिया गया। साथ हीं पिकअप में लोड पुराना चापाकल के बैरेलों को जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर इनके द्वारा कांड को कारित करने में अपने अन्य सहयोगी मिन्नी उर्फ शुभम कुमार ,आकाश, संजीव साहनी उर्फ पगला के भी शमिल होने की बात बताई। जो घेराबंदी के क्रम में रात्रि एवं अंधेरा होने का फायदा उठाकर पिकअप वाहन से कुदकर भाग गये। यह जानकारी चास थाना प्रभारी संतोष कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि फरार अभिक्तों को गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त : दो को गिरफ्तार किया गया जिसमें से रंजन कुमार पंडित पिता लक्ष्मण पंडित सा० झोपडी कॉलोनी सेक्टर 6डी थाना सेक्टर 06 जिला बोकारो । विट्टु कुमार राणा पिता श्याम प्रसाद राणा सा० राणा प्रताप नगर (सर्वोदय नगर ) थाना चास जिला बोकारो को गिरफ्तार किया गया।

प्रधानमंत्री ने किया अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बोकारो स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास

जप्त सामान : 1 पिकअप गाडी संo JH12E – 4012
,पुराना चापाकल का 25 पीस बैरेल

छापामारी दल सदस्य : संतोष कुमार पुलिस निरीक्षक-सह – थाना प्रभारी चास,पु०अ०नि० अजय कुमार उपाध्याय, पु०अ०नि० रवि शर्मा, स०अ०नि० प्रभात किरण कोकिल , स०अ०नि० रॉकेश बाण्डो,स०अ०नि० साविरउद्दीन अंसारी , स०अ०नि० रंजन मिश्रा,आरक्षी / 816 रामप्रसाद महतो ,आरक्षी / 1342 दीपक महतो शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *