मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.पूर्वी चंपारण। पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण किए गये 12 वर्षीय बालक को सकुशल बरामद कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि चिरैया थाना निवासी आशिफ अली ने थाना पुलिस को सूचना दिया कि उसके पुत्र का अपहरण कर लिया गया है। अपह्ता पांच लाख रूपये फिरौती की मांग कर रहे है। सूचना प्राप्त होते ही सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।जिसमें ढाका अंचल पुलिस निरीक्षक विजय कुमार, चिरैया एसएचओ सुनील कुमार, शिकारगंज एसएचओ प्रमोद यादव, सब इंस्पेक्टर अवधेश, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर आशिष कुमार चिरैया एवं जिला सूचना इकाई के के अधिकारी सहित पुलिस जवानों को टीम में शामिल किया गया। टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर महज 24 घंटे के अंदर अपह्त किशोर को बरामद कर लिया। वहीं अपह्त की निशानदेही पर घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारो में रूपेश कुमार हरबोलवा, मनजीत कुमार थाना चिरैया, विशाल सिंह कपूर पकड़ी थाना शिकारगंज, पूर्वी चम्पारण के रूप में हुई है। इनके पास से अपहरण में प्रयुक्त हार्टिका कार एवं दो मोबाइल बरामद किया गया है।