महिलाओं से अभद्रता बर्दाश्त नहीं पुलिस करें अपने रवैया में सुधार राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि संतोष कुमार शर्मा ।

लखीमपुर खीरी (शिवम वर्मा)- मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सुबह लगभग 11 बजे पुलिस अधीक्षक खीरी के कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश शाहा को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में मांग की थाना हैदराबाद में ऑनलाइन प्रार्थना पत्र के द्वारा मुकदमा नहीं लिखा जा रहा है। श्री शर्मा ने कहा की थाना हैदराबाद की ढाखबा चौकी के इंचार्ज जितेंद्र पाल सिंह यादव पीड़ित महिलाएं जब चौकी पहुंचती है तो पीड़ित महिलाओं को गंदी गंदी गालियां देते है। और लाठियों से मरने को आमादा होते है। ऐसी ही घटना दिनांक 03/10/2023 को थाना हैदराबाद की ढखबा चौकी में हुई है। राम दुलारी मिश्रा पत्नी राजेंद्र प्रसाद मिश्रा निवासी सकेथू अपनी फरियाद लेकर चौकी गई थी। चौकी इंचार्ज जितेंद्र पाल सिंह यादव से मिली और अपनी बात कही, चौकी इंचार्ज ने उनको गंदी गंदी गालियां दी। और कहा की तुम्हे अभी पचास लाठियां मरेंगे। श्री शर्मा ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर सम्मान दे रहे है। श्री शर्मा ने जोर देकर कहा कि अरविंद उर्फ फौजी सिपाही ने श्री यादव को चौकी क्षेत्र के जो दलाल व बाहुबलियों से मिलकर भले, गरीब, महिलाओं के साथ बेइंसाफी की जा रही है। ढखबा चौकी की पुलिस दलालों और बाहुबलियों के इशारे पर काम कर रही है। पांच सूत्री मांगों के माध्यम से मांग की है कि ऐसे बेइंसाफी पुलिस चौकी इंचार्ज व पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। जिससे गरीब भले लोगों, महिलाओं को न्याय मिल सकें।