लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तैयारी जोरों पर है। प्रीति कुमारी

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 17ता.मोतिहारी। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, ए एस पी राज जी , सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रेष्ठ अनुपम जी , डीडीसी समीर सौरभ जी एवं नगर आयुक्त शंभू शरण जी ने संयुक्त रूप से विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किए। महापौर ने बताई कि मोतीहारी नगर निगम छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार का कोई समस्या नहीं हो इसका विशेष ध्यान रख रही है। सुरक्षा के दृष्टि से ख़तरनाक घाटों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। गहरे पानी में न जाएं इसके लिए बांस बल्ले लगाया जा रहा है। पानी जहां खतरे के निशान से ऊपर हैं वहां चिन्हित किए जा रहे हैं। छठ के दिन जाम संबंधी कोई समस्या नहीं हो इसको लेकर भी प्लान बनाया जा रहा है। ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे