स्थाई डाक्टर एवं वार्ड व्याय की समस्या जुझता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 30ता.चोपन-सलखन सोनभद्र सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के 15 ग्राम सभाओं के मध्य एक मात्र एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो वर्षों से स्थाई डाक्टर एवं वार्ड व्याय की विकट समस्याओं से आज के परिवेश में भी जुझता नजर आ रहा है। जिसके परिणामस्वरूप गरीब निरिह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के महिला पुरुष बच्चे इलाज के दौरान झोलाछाप डॉक्टरों के चंगुल में फंसकर शारीरिक मानसिक आर्थिक शोषण के शिकार हो गए हैं।जब कि जन आरोग्य साप्ताहिक स्वास्थ्य मेला सप्ताह में एक ही दिन लगने से तमाम दुरदराज के मरीज इस लाभ से बंचित रह जाते हैं।रात विरात मरीज बीमार हो जाने पर स्थाई डाक्टर एवं वार्ड व्याय के अभाव में प्राईवेट चिकित्सालयों में जाने के लिए विवश हो जाते हैं।जब कि स्थानीय लोगों ने जिला चिकित्सालय एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दर्जनों बार अवगत कराया गया है लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई है। उक्त सम्बंध में दिनेश ज्यूत प्रसाद, मुन्नी लाल गुप्ता,संजय रमेश, कृष्ण कुमार पाण्डेय, श्याम लाल, गुलाब चन्द्रा इत्यादि लोगों ने जिला मुख्य चिकित्साधिकारी से अविलंब स्थाई डाक्टर एवं वार्ड व्याय की नियुक्ति कराने की मांग किया है।

राष्ट्रपति नामित ज्ञापन-करोड़ों रुपए बरामद भ्रष्टाचारी कांग्रेसियों पर हो करवाई-जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *