प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया अपने समय के दिग्गज नेता रहे और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मिला सच्चा सम्मान : विजय गुप्ता

मीडिया हाउस 24ता.बिहार। रौनियार फाउंडेशन-भारत के संस्थापक विजय गुप्ता ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा मोदी सरकार ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए बिहार में अपने समय के दिग्गज नेता रहे और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत देश का सबसे सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने की घोषणा की। मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के प्रतीक महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है और वह भी ऐसे समय में जब हम उनकी जन्म शताब्दी मना रहे हैं और इसे तमाम बिहारवासियों का सम्मान भी बढ़ेगा l दलितों के उत्थान के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता और उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक ताने-बाने पर एक अमिट छाप छोड़ी है। यह पुरस्कार न केवल उनके उल्लेखनीय योगदान का सम्मान करता है बल्कि हमें एक अधिक न्यायपूर्ण और न्यायसंगत समाज बनाने के उनके मिशन को जारी रखने के लिए भी प्रेरित करता है।जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100 वीं जयंती से एक दिन पहले यह सम्मान देने की सरकार की घोषणा को लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र सरकार के महत्वपूर्ण तथा दूरगामी कदम के रूप में देखा जा सकता है।

पक्की फुलवारी मुहल्ले में नाले के पानी का बहाव रोकने वालों पर तत्काल सख्त करवाई करें नगर आयुक्त:गरिमा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *