लोकहित अधिकार पार्टी का जन जागरण अभियान चलाया गया- हरिनाथ साहू

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 12ता.रांची-सामाजिक न्याय का जन जागरण अभियान के तहत लोकहित अधिकार पार्टी के रांची लोकसभा प्रभारी हरिनाथ साहू रूपन नायक एवं मुकुल नायक के नेतृत्व में बुढ़मू प्रखंड के बाड़े पंचायत शहीद कई गांव का दौरा कर लोकहित अधिकार पार्टी के नीति सिद्धांतों को बताते हुए संगठन के विस्तार का चर्चा किया गया।
लोकसभा प्रभारी हरिनाथ साहू ने कहा मिशन 2024 के तहत केंद्र सरकार द्वारा भारतीय संविधान को बदलने, निजीकरण, पिछड़ा आरक्षण नीति में तुष्टिकरण, देश में जाति जनगणना का महत्व, महंगाई एवं बेरोजगारी सहित बहुत संख्यक पिछड़े दलित आदिवासी दबे कुचले वंचित शोषित व धार्मिक अल्पसंख्यक वर्गों को राजनीतिक भागीदारी एवं सामाजिक न्याय के विषय पर व्यापक रूप से पूरे प्रदेश में जन जागरूकता की आवश्यकता है। इस अभियान में मुख्य रूप से शंकर नायक सूरज प्रसाद यादव रीना सिंह, रितेश नायक, जीतराम साहू सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए।

झारखंड आदिवासी महोत्सव-2024 का हुआ भव्य शुभारंभ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *