पटरी के साथ छेड़छाड़ करने वालों की खैर नहीं! रेलवे करेगा पेट्रोलिंग, ADG ने दिए निर्देश

39
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मीडिया हाऊस 28ता..पटरी के साथ छेड़छाड़ करने वालों की खैर नहीं! रेलवे करेगा पेट्रोलिंग, ADG ने दिए निर्देश उत्तर प्रदेश के एडीजी रेलवे, प्रकाश डी सहारनपुर पहुंचे और रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी की. प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि एडीजी रेलवे बनने के बाद वह पश्चिम उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. इससे पहले उन्होंने गाजियाबाद और मेरठ में भी निरीक्षण किया और वहां भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. उन्होंने यह भी कहा कि रेल लाइन के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एडीजी प्रकाश डी ने सभी नागरिकों से अपील की कि अगर किसी भी रेल पटरी पर संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या चौकी को सूचित करें. उन्होंने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कड़ी करने के भी निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनावों को देखते हुए सहारनपुर के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

आईजीआरएस : जन शिकायतों का त्वरित समाधान में लापरवाही पर डीएम सख्त, सात अधिकारियों को नोटिस जारी