खनन न्यूज-फर्जी परमिट मामले में लिप्त रवि कान्त पाण्डेय हुआ गिरफ्तार, कब्जे से फर्जी ई-प्रपत्र बेचकर प्राप्त 188000/- रुपये बरामद।

ए के गुप्ता, मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 26ता.सोनभद्र-दिनांक 27.05.2023 को आशीष कुमार ज्येष्ठ खान अधिकारी जनपद सोनभद्र द्वारा तहरीर भण्डारण लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् भी अवैध रुप से ई-प्रपत्र-सी जनरेट कर राज्य सरकार को रायल्टी व खनिज मूल्य सहित लगभग 1,39,04,640/- रुपये के सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने के सम्बन्ध में दिया गया जिसके आधार पर थाना चोपन पर मु0अ0सं0-100/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम बनाम

1. मे0एस0 कन्ट्रक्सन एण्ड सप्लायर्स बिल्ली मारकुण्डी के पार्टनर सत्यप्रकाश केशरी पुत्र धर्मनाथ केशरी निवासी शिवनगर कॉलोनी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र,

2. मे0 मां दुर्गा माइनिंग एण्ड कन्ट्रक्सन मीतापुर पता प्रीतनगर चोपन गणेश कुमार अग्रवाल पुत्र रामनिवास अग्रवाल निवासी 14/364 राम मन्दिर कॉलोनी ओबरा सोनभद्र,

3. मे0 मां दुर्गा माइनिंग एण्ड कन्ट्रक्सन के कम्प्यूटर ऑपरेटर श्याम कुमार प्रजापति पुत्र अकलू प्रसाद निवासी जूड हरचन जनपद चन्दौली हाल पता- निवासी बिल्ली ओबरा जनपद सोनभद्र,

4. आशुतोष मिश्रा पुत्र जवाहर मिश्रा निवासी गौरव नगर चोपन जनपद सोनभद्र,

5. रविकान्त पाण्डेय पुत्र दीनानाथ पाण्डेय हाल निवासी अहरौरा मीरजापुर,

6. अन्य अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी डाला उ0नि0 राजेश प्रताप सिंह द्वारा की जा रही है, विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया था ।

उपरोक्त घटना का मास्टर माइंड दीप चन्द द्विवेदी पुत्र जगदीश चन्द्र द्विवेदी निवासी विसुंदरपुर सिविल लाइन थाना कोतवाली शहर मीरजापुर है जिसके द्वारा ई-प्रपत्र कूटरचित रुप से तैयार कर नामजद अभियुक्त रविकान्त पाण्डेय के माध्यम से अभियुक्त आशुतोष मिश्रा को दिया जाता था तथा आशुतोष मिश्रा द्वारा कूटरचित ई-प्रपत्र बेचकर गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाता था। विवेचना में अभियुक्त दीप चन्द द्विवेदी पुत्र जगदीश चन्द्र द्विवेदी निवासी विसुंदरपुर सिविल लाइन थाना कोतवाली शहर मीरजापुर का नाम प्रकाश में आया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के थाना रॉबर्ट्सगंज के कस्बा में किया गया पैदल गश्त

उपरोक्त घटना मे संलिप्त वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में घटना में संलिप्त अभियुक्त रविकान्त पाण्डेय पुत्र दिनानाथ पाण्डेय निवासी परसहटा, थाना धानापुर जनपद चन्दौली को आज दिनांक 26.06.2023 को सुबह छपका रावर्ट्सगंज से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से फर्जी ई-प्रपत्र से प्राप्त 188000/- रुपये बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. रविकान्त पाण्डेय पुत्र दिनानाथ पाण्डेय निवासी परसहटा, थाना धानापुर जनपद चन्दौली ।

बरामदगी का विवरण
2. अभियुक्त के कब्जे से फर्जी ई-प्रपत्र बेचकर प्राप्त 188000/- रुपये बरामद।

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 राजेश प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी डाला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
3. मु0आ0 शिवसरन चौकी डाला थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
4. मु0आ0 अमित तिवारी थाना चोपन, जनपद सोनभद्र
5. का0 मुकेश कुमार, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *