भोपाल के रचना टावर में लूट के मामले का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

भोपाल,12 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विधायक और मंत्रियों के लिए बनाए गए आवास रचना टॉवर में शराब कारोबारी के ऑफिस में की गई 12 लाख की लूट के मामले का खुलासा हो गया है।

भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण मिश्र ने बताया कि इस पूरे मामले में एक स्थानीय युवती की भूमिका संदिग्ध थी। इसके आधार पर पुलिस मुख्य आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही। युवती सहित चार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की मुख्य सरगना से जेल में मुलाकात हुई थी।

पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को यूपी के अमरोहा जिले से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल पिस्टल और लूटी गई रकम में से 6 लाख रुपए के जब्त कर ली है।

रचना टावर में बीते दिनों शराब कारोबारी के ऑफिस में लूट की घटना हुई थी। यहां कुछ बदमाश कंपनी के मैनेजर पर पिस्टल तानकर लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड में थी।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी

86 वर्षीय यशवंत सिन्हा बनाएंगे नई राजनीतिक पार्टी, झारखंड विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *