भुवनेश्वर में सैंड आर्टिस्ट ने बनाई पीएम मोदी की आकृति, स्वागत की भव्य तैयारी

भुवनेश्वर, 29 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भुवनेश्वर दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनता में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पीएम मोदी के सम्मान में विशाल आकृति बनाई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने आज पुरी समुद्र तट पर एक खूबसूरत सैंड आर्ट बनाई है। यह पीएम मोदी के ओडिशा दौरे से पहले बनाई गई है।

पटनायक ने अपनी कला के माध्यम से पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए रेत पर एक शानदार चित्र उकेरा है। उनकी सैंड आर्ट में प्रधानमंत्री के चित्र और संदेश के साथ ओडिशा की संस्कृति और धरोहर को भी दर्शाया गया।

यह आर्टवर्क दर्शकों और पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। यह चित्र पूरी तरह से रेत से बनी हुई थी और उसकी बारीकी और विस्तार से दिखाई दे रही कला की सुंदरता ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पीएम मोदी 29 नवंबर को भुवनेश्वर में तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन पहली बार भुवनेश्वर शहर में आयोजित किया जा रहा है।

इस दौरान पीएम मोदी भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से राजभवन तक रोड शो करेंगे। इसके अलावा वह पार्टी के सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों से भी चर्चा करेंगे।

तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, खुफिया ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी, सभी राज्य पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक, साथ ही रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के प्रमुख भी शामिल होंगे।

भारत और पाकिस्तान ने श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर समझौते को पांच साल के ल‍िए बढ़ाया

इस सम्मेलन का एजेंडा मुख्य रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों और देश भर में पुलिस बलों के सामने आने वाली चुनौतियों पर केंद्रित होगा।

–आईएएनएस

एकेएस/केआर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *