दूल्हे को देखकर दुल्हन शादी से इनकार कर देती है और बारात को बिना दुल्हन वापस लौटना पड़ता है

मीडिया हाउस 28ता.पुरानी फिल्मों के मशहूर कलाकार अदाकार महमूद का एक गाना काफी चर्चित रहा था, जिसमें गाने के बोल कुछ इस तरह हैं- हम काले हैं तो क्या हुआ मगर दिल वाले हैं. उस वक्त ये गाना काफी पसंद किया गया था, लेकिन अब दौर पूरी तरह बदल चुका है. आज के दौर में काले दूल्हे को देखकर दुल्हन शादी से इनकार कर देती है और बारात को बिना दुल्हन वापस लौटना पड़ता है. यह मामला यूपी के रामपुर जिले का है.

दूल्हा का रंग काला होने पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिस पर बारात बिन दुलहन के घर वापस लौट गई. दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं. यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. रामपुर के स्वार इलाके में एक युवती का रिश्ता कुछ दिन पहले रामपुर के ही मोहल्ला पहाड़ी गेट के रहने वाले सोन से तय हुआ था. शुक्रवार की रात दूल्हा पक्ष के लोग बारात लेकर दुल्हन के गांव पहुंच गए. बारातियों की खूब आव-भगत और खातिरदारी हुई.

जनसुनवाई-ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान में हीलाहवाली पर सख्त कार्रवाई के दिये निर्देश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *