मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत अल्पकालीन ई-निदिवदा आमंत्रित

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने अवगत कराया है कि विकास खण्ड चोपन में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत निराश्रित/निर्धन परिवारों को सभी जाति वर्गों के विवाह योग्य कन्याओं के सामूहिक विवाह के कार्यक्रम के आयोजन पर किये जाने वाले व्यय यथा कुर्सी, टेन्ट, सोफा, सजावट, पूजन सामग्री, हवनकुण्ड, पंडित/मौलवी इत्यादि सामग्री एवं कैटरिंग, वधू को उसके विवाह के पश्चात एलबम सहित 05 फोटोग्राफ उपलब्ध कराना जाना, कार्यक्रम समाप्ति के बाद नव-दम्पति को 01 किलो ग्राम मिष्ठान उपलब्ध कराना एवं वर-वधू के पक्ष के 10-10 व्यक्तियों के भोजन व्यवस्था, विवाह कार्यक्रम आरम्भ होने के पूर्व समस्त अगन्तुकों के लिए जलपान की समुचित व्यवस्था किये जाने के लिए अल्पकालीन ई-निदिवदा इस कार्यालय में 26 दिसम्बर, 2023 के द्वारा आमंत्रित की गयी है। जी0एस0टी0 में पंजीकृत आपूर्तिकर्ता/कैटरिंग कार्य सम्पादित कराने वाले एवं टेन्ट आदि किराये पर उपलब्ध कराये जाने वाले इच्छुक निविदादाता 28 दिसम्बर, 2023 को सुबह 10.00 बजे से 10 जनवरी, 2024 के सायं 05.00 बजे तक आनलाईन ई-टेण्डर की वेबसाईट https://etender.up.nic.in ई-निविदा पर/अपलोड कर सकते हैं, निविदा 11 जनवरी, 2024 को प्रातः 11.00 बजे आनलाईन खोली जायेगी। इस सम्बन्ध में अधिकारी जानकारी के लिए 28 दिसम्बर,2023 से 10 जनवरी,2024 तक किसी भी कार्य दिवस में विकास खण्ड कार्यालय में सम्पर्क स्थापित करते हुए प्राप्त कर सकते हैं।

पीड़ितों ने चोपन बैरियर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग को किया जाम।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *