Sonebhadra मण्डलायुक्त ने जिला संयुक्त चिकित्सालय व 200 बेडेड कोविड-19 चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 17ता.सोनभद्र-मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी व जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज जिला संयुक्त चिकित्सालय व 200 बेडेड कोविड-19 चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया, जिला संयुक्त चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को अस्पताल में उपलब्ध दवाओं को पर्ची में अंकित किया जाये और दवाओं का नाम पर्ची स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए, बाहर की दवाएं मरीजों को न लिखी जाये, इसका विशेष ध्यान दिया जाये, एक्स-रे व अल्ट्रासाउण्ड हेतु आने वाले मरीजों को ससमय अल्ट्रासाउण्ड व एक्स-रे कराने की व्यवस्था करायी जाये, जिससे कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इस दौरान मण्डलायुक्त ने पर्ची कक्ष, ओ0पी0डी0 कक्ष, अल्ट्रासाउण्ड कक्ष सहित विभिन्न कक्षों का जायजा लिया,

इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था और बेहतर तरीके से करायी जाये, अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की समस्या अधिक न होने पाये, इसका भी विशेष ध्यान दिया जाये, शासन की मंशा के अनुरूप मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये। इसी प्रकार से मण्डलायुक्त ने 200 बेडेड कोविड-19 अस्पताल लोढ़ी का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में मरम्मत, रंग-रोदन, साफ-सफाई से सम्बन्धित सभी आवश्यक कार्य करा लिये जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0जी0 यादव, मेडिकल कालेज के प्रिन्सिपल डाॅ0 सुरेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 अश्वनी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यशाला सोन पैलेस मे हुयी सम्पन्न

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *