एसएसबी ने एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 26ता.अवनीश श्रीवास्तव घोड़ासहन (पूर्वी चम्पारण) भारत नेपाल सीमावर्ती के महुआवा कैम्प के एस एस बी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 376 / 01 के निकट से एक युवक को एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक कि पहचान महुआवा थाना क्षेत्र के कटगेनवा गांव निवासी रिखदेव प्रसाद यादव के 16 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में कि गई है। गिरफ्तार युवक से आवश्यक पुछ ताछ के उपरान्त महुआवा थाना को सौप दिया गया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे