रक्सौल बॉर्डर पर फ्रंट पर काम करेगी एसएसबी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.भारत नेपाल सीमा के रक्सौल- बीरगंज बॉर्डर पर बुधवार से एसएसबी रक्सौल बॉर्डर के फ्रंट पर काम करेगी। पहले कस्टम के पहले ड्यूटी करती थी।अब एसएसबी भारत नेपाल मैत्री सड़क पुल पर सुरक्षा जाँच शुरू किया है। इसके विरोध में नेपाल के कुछ लोगो ने सड़क जाम करके किया था। एसएसबी के इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा के समझाने के बाद जाम गया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे









