केवीवी जमीन अधिग्रहण तथा फुलवरिया घाट पुल निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार मे पहुँचे जाप के छात्र नेता

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 16 ता.मोतीहारी-महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी कैम्पस निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण कराने तथा पूर्वी चंपारण ,सीतामढ़ी और शिवहर को जोड़ने वाली फुलवरिया घाट पुल निर्माण की माँग को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुँच कर इन दोनों समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया , जाप छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि बापू के कर्मभूमि चम्पारण में यहाँ के लोगो के कॉफी सँघर्ष के बाद महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना हुई लेकिन विश्वविद्यालय अपने स्थापना के सातवें वर्ष में भी अपनी स्थायी कैम्पस की बाट जोह रही हैं, स्थायी कैम्पस नही होने के कारण वर्तमान समय मे विश्वविद्यालय अलग अलग जगहों पर किराये के मकान में चलाया जा रहा है ,जाप के छात्र नेता श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को कहा कि स्थायी कैम्पस नही होने से विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा नही मिल पाती हैं और एक बेहतर शैक्षणिक माहौल का निर्माण नही हो पाता हैं , छात्र नेता आकाश सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से केवीवी के स्थायी कैम्पस हेतु अतिशिघ्र भूमि अधिग्रहण कराने की आग्रह किया वही चम्पारण को सीतामढ़ी और शिवहर से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण फुलवरिया घाट पुल का अभी तक निर्माण नही होने के कारण आम लोगो को होने वाली सभी समस्याओं की और ध्यान आकृष्ट कराया , छात्र नेता श्री सिंह ने कहा कि पूर्व में दो बार पुल के निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ लेकिन ठीकेदार काम को अधूरा छोड़ कर भाग गये वर्तमान में निर्माण का कार्य तो हो रहा हैं लेकिन कार्य कॉफी धीमी गति से हो रही हैं वही कार्य प्रारंभ होने के पूर्व कहा गया था कि 31 मार्च 2022 तक हर हाल में पुल का निर्माण हो जायेगा लेकिन जिस तरीके से कार्य हो रही हैं ऐसा लग रहा है कि इस वर्ष तक भी निर्माण नही हो पायेगा वही पुल को पार करने वाले राहगीरों से पैसों की जबरन वसूली भी की जाती है ,छात्र नेता ने मुख्यमंत्री को इस समस्या से भी निजात दिलाने का आग्रह किया ,वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों से इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।

रतनमाला, बगहा में स्थिति सामान्य, शांति-व्यवस्था कायम,कई शरारती तत्वों को किया गया है गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी हेतु की जा रही है छापेमारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *