मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई हत्याकांड का 12 घंटे के अंदर सफल उद्वेदन

घटना में प्रयुक्त कार सहित मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी बेतिया मोहन सिंह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई हत्याकांड का सफल उद्वेदन करते हुए मृतक की पत्नी एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि

4 जुलाई 25 को मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि मछली लोक के पास बरवत लच्छु रोड पर एक अज्ञात शव पड़ा है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं उद्भेदन तथा शव का पहचान हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा श्री विवेक दीप, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 बेतिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करते हुये त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शव की शिनाख्त कर मृतक की पहचान चुन्नी लाल राम पे० रघुनाथ राम सा० परवतिया टोला वार्ड नं0-40, थाना-मुफ्फसिल बेतिया के रूप में की गयी तथा घटना में संलिप्त मुख्य अभियुक्त सहित मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के कम में यह बात प्रकाश में आयी कि मुख्य अभियुक्त विशाल कुमार का मृतक की पत्नी से नजदीकी संबंध है। अभियुक्त जमीन लिखवाने के नाम पर मृतक से 31 लाख रू० लिया था तथा जमीन मालिक को केवल 11 लाख रूपये दिया था। यह हत्या मुख्य रूप से 20 लाख रू0 गबन करने तथा मृतक की पत्नी के नाम पर जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए अभियुक्त एवं मृतक की पत्नी के द्वारा साजिस के तहत किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

JAC सोसाइटीके अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन,बाल विवाह एवं बाल मजदूरी रोकथाम के उद्देश्य दिया गया

गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम / पता :-

1. विशाल कुमार पटेल पे० वकील प्रसाद सा०-पकड़िया थाना-जगदीशपुर, जिला-प० चम्पारण, बेतिया 2 चांदनी देवी पति चुन्नीलाल राम सा० परवतिया टोला वार्ड नं0-40, थाना-मुफ्फसिल बेतिया

बरामदगी :-

1. हत्या में प्रयुक्त उजले रंग का ब्रेजा कार रजि० नं0-BR-22BP-8393

2 मृतक के गले से अभियुक्त विशाल कु० पटेल का लाल रंग का गमछा

3 खुन लगा गाड़ी का जैक

4. खुन लगा अभियुक्त विशाल कु० पटेल का जीन्स पैंट

छापामारी दल :-

1. श्री विवेक दीप, अनु०५०पदा० सदर-1 बेतिया।

2. पु०नि० अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, बेतिया।

3. पु०नि० प्रदीप राम, अपर थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, बेतिया।

4. पु०नि० अखिलेश कुमार मिश्र, प्रभारी तकनिकी शाखा, बेतिया।

5 पु०अ०नि० अमरजीत पाठक, मुफ्फसिल थाना, बेतिया।

6. पु०अ०नि० नरेश कुमार, तकनीकी शाखा, बेतिया।

7. पु०अ०नि० नितिश मौर्य, मुफ्फसिल थाना, बेतिया।

8. सि०-कमलेश कुमार, तकनिकी शाखा, बेतिया।

9. मुफ्फसिल थाना रिजर्व गार्ड।

बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था में सर्वोत्कृष्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *