युवती ने अवशाद से ग्रसित होकर अपनी जान देने के लिए अपार्टमेंट की छत से नीचे छलांग लगा दी,एक युवक ने फिल्मी स्टाइल में कैच करके बचा लिया
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 01ता.पटना: पटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के नागेश्वर कॉलोनी में रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती ने अवशाद से ग्रसित होकर अपनी जान देने के लिए अपार्टमेंट की छत से नीचे छलांग लगा दी लेकिन उसे एक युवक ने फिल्मी स्टाइल में कैच करके बचा लिया. दरअसल, लड़की जिस समय हवा में थी उसी समय उसकी निगाह ऊपर गई और युवक ने तुरंत पोजीशन लिया और लड़की को कैच कर लिया. हालांकि, युवक और लड़की दोनों को ही मामूली चोटें आई. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मिली जानकारी के मुताबिक, युवती के माता-पिता इसी अपार्टमेंट के दूसरे तल पर किराए पर रहते हैं. लड़की 12वीं के एग्जाम में कम अंक आने से परेशान थी और काफी समय से डिप्रेशन में थी. अच्छी बात ये रही कि युवती ने जैसे ही छलांग लगाई वैसे ही युवक की नजर उसपर पड़ गई और उसे युवक ने कैच कर लिया. युवती को बचाने वाले युवक की पहचान प्रेम कुमार के रूप में हुई जो किदवईपुरी का रहने वाला है। प्रेम कुमार के रूप में हुई है.