सुरेश कुमार खन्ना ने भव्य राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सदन में बधाई प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी लखनऊ-उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं वित्तीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष आज सदन में राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के सफल आयोजन एवं भव्य निर्माण कार्य के लिये बधाई प्रस्ताव रखा। समाजवादी पार्टी के 14 विधायको ने इस प्रस्ताव के विपक्ष में अपना मत रखा, शेष सभी विधायकों ने पक्ष में मत व्यक्त किया। उन्होने कहा कि अयोध्या धाम में भगवान श्री राम की जन्म भूमि पर लगभग 500 वर्षों के अंतराल के बाद भगवान श्री रामलला की (श्री राम जी के बाल रूप) प्रतिमा की स्थापना दिनांक 22.01.2024 को करके नया इतिहास रचने वाले हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हम बधाई देते हैं।

श्री खन्ना ने कहा कि 161 वर्ष तक न्यायालय में मुकदमा चलने के बाद माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम में भव्य व दिव्य राम मंदिर का निर्माण सम्भव हुआ है, इस सदी की यह सबसे बड़ी घटना है जिसके कारण इतने वर्षों के बाद हमारा गौरव लौट आया है। यह मंदिर केवल सामाजिक और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को ही मजबूत नहीं करेगा बल्कि पर्यटन क्षेत्र को भी इससे बहुत बढ़त मिलेगी। उन्होने कहा कि आज यह मंदिर दुनिया का सबसे विशाल व खूबसूरत मंदिर है करोड़ों लोग दर्शन करने को आतुर हैं, तथा भारी संख्या में देशी व विदेशी पर्यटकों के आने की संभावना है, इससे हमारी आर्थिक स्थिति को बढ़ावा मिलेगा।

विकास योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *