रामनगर पार्वती कन्या विद्यालय में शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न,सर्व सहमति से जगदेव राम को अध्यक्ष व संदीप मिश्रा को वरीय उपाध्यक्ष बनाया गया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 17ता.रामनगर। पार्वती कन्या मध्य विद्यालय में शिक्षक संघ के चुनाव का आयोजन चुनाव पदाधिकारी रामाशंकर गिरि,पर्यवेक्षक कृष्ण मुरारी की उपस्थिति किया गया । अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में सर्व सहमति से अध्यक्ष पद पर सेवानिवृत शिक्षक जगदेव राम,वरीय उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा, हलीम रेजा,उपाध्यक्ष परवेज आलम, राजेन्द्र कुमार, मदन राम, प्रखण्ड सचिव बंजीर यादव, उप सचिव श्री भव सिन्धु सोहैल अख्तर,sah सचिव धर्मेन्द्र यादव, कार्यालय सचिव संजय यादव,कोषाध्यक्ष राकेश कुमार वहीं राज्य प्रतिनिधि ओबैदुर्रहमान,निर्मलेंद्र प्रसाद राय व गंगाधर पाण्डेय का चयन किया गया। सर्व सहमति से निर्विरोध चयनित अध्यक्ष जगदेव राम ने कहा कि मैं पूर्व में भी अध्यक्ष रहकर पूरे निष्ठा और ईमानदारी से कार्य किया जिसके कारण मुझे पुनः अध्यक्ष बनाया गया है । मैं अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए शिक्षकों के लिए तन मन और धन से उनके समस्याओं में खड़ा रहूंगा ।शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता और उनके हक और अधिकार के लिए लड़ने का मुझे मौका मिला है तो सदैव विश्वास के कसौटी पर खरा साबित रहूंगा