मझौलिया मुखिया के नाम पर धोखा धड़ी के तहत राशि मांगने का मामला प्रकाश में

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 11ता.मझौलिया। मुखिया सत्यप्रकाश के नाम का हवाला देते हुए मझौलिया पंचायत वार्ड नं 5 निवासी असर्फी हजारा के पुत्र रतन हाजरा से 46000 रुपया ठगी कर लेने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।इस बावत पीड़ित ने थाना में एक आवेदन देकर कहा है कि मोबाइल नंबर 7091717340 से फोन आया कि मैं मझौलिया मुखिया सत्यप्रकाश बोल रहा हूं।आपके नाम से लॉटरी लगा है आप पेफोन पर रुपया डाल दे।पीड़ित रतन हाजरा ने सात हजार रुपया तीन बार तथा पच्चीस हजार यानी कुल छियालीस हजार रुपया शकील आलम मीरगंज के पेफोन पर डाल दिया।और मुखिया सत्यप्रकाश से सम्पर्क किया।तब जाकर यह खुलासा हुआ कि रतन हाजरा धोखाधड़ी का शिकार हो गया है।मुखिया सत्यप्रकाश ने कहा कि मेरे नाम पर फ्रॉडबाजी किया गया है।इसकी सूचना थाना को दे दी गई है।उन्होंने जनता को आगाह किया कि मेरे नाम पर कोई धोखाधड़ी करता है तो अबिलम्ब मुझे सूचित करें।किसी के झांसे में नही आवे। इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।इस घटना ने सनसनी मचा दिया है।