आयरलैंड की कमान अब साइमन हैरिस के हाथों में होगी,आयरलैंड के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री होंगे।
मीडिया हाउस 26ता.आयरलैंड की कमान अब साइमन हैरिस के हाथों में होगी। रविवार को साइमन को सत्ताधारी फाइन गेल पार्टी से निर्विरोध प्रधानमंत्री के लिए चुना गया है, जिसके बाद वे देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। हैरिस 37 साल के हैं, जिसका मतलब है कि वे आयरलैंड के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री होंगे। वहीं 37 वर्षीय साइमन हैरिस ने बताया कि “लियो वराडकर की जगह रविवार को पार्टी नेता नियुक्त किया जाना मेरे जीवन का काफी सम्मानजनक पल था। दरअसल, लियो वराडकर ने बुधवार को अप्रत्याशित रूप से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि पार्टी किसी अन्य नेता के तहत बेहतर ढंग से संचालित होगी।” बताया जाता है कि साइमन हैरिस कम उम्र से ही राजनीति में सक्रिय हैं वह ग्रेजुएशन के बाद ही पार्टी की यूथ विंग से जुड़ गए थे। बहुत ही कम समय में हैरिस ने खुद को एक समर्पित राजनेता के रूप में सिद्ध किया है। उन्होंने पार्टी के अंदर कई अलग अलग भूमिकाएं निभाईं हैं।