रावण दहन के नाम पर कमिटी ने की लाखों रुपए की उगाही, अपनी लापरवाही छूपा बीएसएल के उपर फोड रही है ठीकरा : पांडे

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 29ता०बोकारो। रावण दहन के नाम पर मार्केट से लाखों रुपए चंदे के रूप मे वसूला गया है और कार्यक्रम को नहीं किया गया है इससे हिन्दू आस्था के साथ केवल गंदा मजाक बनाकर रख दिया गया है जिससे की अब हिन्दुओं के किसी भी कार्यकम के नाम पर कोई किसी को मदद या सहयोग नहीं करेगा जिसका पूरा का पूरा श्रेय रावण दहन कमेटी पर जाता है कार्ड पर मंत्री व डीसी के नाम को कार्यकम मे लगा कर उनके नाम पर व्यवसायियों से पैसे की उगाही की गयी है। यह कमेटी द्वारा सोची समझी साजिश के तहत किया गया है जिसके कारण चंदे के रूप में वसूला गया पैसा बिना आरोप के हजम किया जा सके। और अपना ठीकरा बीएसएल के सर पर फोड़ रही है। यह उक्त बातें समाज सेवी विकास पांडे ने कहा। उन्होंने कहा की एक सप्ताह में कमेटी लोगो से लिया गया उगाही का पैसा वापस नहीं करती है तो मजबूर होकर हम कानून का सहारा लेंगे। बता दें की बोकारो जिले में 15 सालों के बाद मनाए जानेवाला रावण दहन कमेटी के लापरवाही के कारण स्थगित हो गया था बोकारो के सेक्टर 5 के पुस्तकालय मैदान में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था। जो 23 अक्टूबर यानी सोमवार को रावण दहन कार्यक्रम संध्या 3 बजे से करने की जोर शोर से तैयारी भी इसकी चल रही थी धनबाद से आए कारीगर भी अंतिम प्रारूप की तैयारी करीब-करीब पूरी करने मे लगे हुए थे पर शायद यह महज एक दिखावा था क्यू की जब रावण दहन कार्यक्रम करना ही था तो कार्यकम के लिए कागजी प्रक्रिया पहले से ही करना चाहिए था।
रोक लगाने आई प्रशासन ने क्या कहा :- सेक्टर 5 के पुस्तकालय मैदान में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही थी की तभी अचानक 22 अक्टूबर को देर शाम मे सेक्टर 6 थाना व फायर सेफ्टी के साथ साथ बी एस एल के अधिकारी कार्यकम स्थल पहुँचे। जहाँ 6 थाना प्रभारी ने बताया कि एसडीओ द्वारा आदेश है की यह कार्यक्रम करने के लिए परमिशन नहीं मिला गया है जिसके कारण इस पर रोक लगाई गई है। कार्यकम की लिखित सूचना समय से पहले ना जिला प्रशासन को दी गई और ना हीं बीएसएल को जिसके कारण रावण दहन के कार्यक्रम को परमिशन नही मिल पाया एसडीओ के आदेश के बाद इस आयोजन को रोका गया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे