निगम प्रबंधन एवं सरकार यूनियन नेताओं को बहुत बड़ा अपराधी समझकर उत्पीड़न कर रहा है

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 9ता.ओबरा- उत्पादन निगम प्रबंधन एवं सरकार द्वारा ओबरा तापीय परियोजना से निलंबित कर निर्माणाधीन जवाहरपुर तापीय परियोजना एटा में हाइड्रो इलेक्ट्रिक इम्प्लाइज यूनियन इंटक शाखा ओबरा के अध्यक्ष विंध्याचल की जवाहर पुर में 1 सितंबर 2023 को अचानक तबीयत खराब हो गई तत्काल प्राइवेट बाहन द्वारा जवाहर पुर से अपने आवास ओबरा कि लिए प्रस्थान किए, ओबरा आने के पश्चात आधी रात को परियोजना चिकित्सालय ओबरा में भर्ती हुए तत्काल डॉक्टर ने वाराणसी एपैक्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिए। दिनांक 3 सितंबर 2023 को हार्ट का ऑपरेशन हुआ तथा दिनांक 6 सितंबर 2023 को एपेक्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिए गए। हाइड्रोलिक इलेक्ट्रिक इम्प्लाइज यूनियन इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी ने कहा कि निगम प्रबंधन एवं सरकार यूनियन नेताओं को बहुत बड़ा अपराधी समझकर परिवार से 800 किलोमीटर दूर हटा कर मानसिक उत्पीड़न कर रहा है जिसका परिणाम है कि एकदम स्वस्थ नौजवान कर्मचारी विंध्याचल को ऐसी परेशानी की से गुजरना पड़ा । तिवारी ने कहा कि यूनियन कर्मचारी हित उद्योग हित एवं विभाग के हित के लिए होते हैं ऐसा कोई अपराध यूनियनों ने नहीं किया जिससे प्रशासन एवं सरकार मानसिक आर्थिक उत्पीड़न कर कर्मचारी नेताओं एवं उसके परिवार को परेशानी मे डालकर इस तरह की समस्या का सामना करने के लिए मजबूर करे। आज सभी निलंबित कर्मचारी नेता एवं उनके परिवार तनाव पूर्ण स्थित में चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार एवं निगम प्रबंधन से अपील है कि कर्मचारी नेताओं उनके परिवार के तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए शीघ्र निलंबन वापस कर उत्तर प्रदेश बिजली उद्योग में सामान्य वातावरण लाने का कष्ट करें।

माण्डलायुक्त ने भ्रमणशील रहकर पुलिस परीक्षा केंद्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *